scriptलू से छुटकारा मिला, अब उमस सता रही | Patrika News
जैसलमेर

लू से छुटकारा मिला, अब उमस सता रही

स्वर्णनगरी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अंधड़ व बारिश आने के बाद प्रचंड गर्मी में कमी आने से लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत मिल गई है, लेकिन साथ ही अब उमस सता रही है।

जैसलमेरMay 03, 2025 / 08:26 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अंधड़ व बारिश आने के बाद प्रचंड गर्मी में कमी आने से लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत मिल गई है, लेकिन साथ ही अब उमस सता रही है। उमस के कारण लोग दिन से लेकर रात तक पसीने से तरबतर होने को विवश हैं। पंखों व कूलर के आगे बैठने के बावजूद भी पसीने थमने का नाम नहीं ले रहे। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 41.1 और न्यूनतम 28.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह शुक्रवार को क्रमश: 41.0 और 24.8 डिग्री दर्ज किया गया था। इस तरह से दिन के तापमान में जहां नगण्य अंतर आया वहीं रात के तापमान में 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। शनिवार सुबह के समय आकाश में रेत की गर्द छाई होने से धूप देरी से खिली। दोपहर में धूप के तेवर भले ही पिछले दिनों की भांति कडक़ नहीं थे लेकिन हवाओं के थमे रहने से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।

Hindi News / Jaisalmer / लू से छुटकारा मिला, अब उमस सता रही

ट्रेंडिंग वीडियो