scriptकड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच आज होगी जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा | Patrika News
जैसलमेर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच आज होगी जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा शनिवार को प्रदेश भर की भांति जैसलमेर मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

जैसलमेरApr 11, 2025 / 08:14 pm

Deepak Vyas

jsm
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा शनिवार को प्रदेश भर की भांति जैसलमेर मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी। पहली परीक्षा में सुबह 10 से 12 और दूसरी में अपराह्न 3 से 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। पहली पारी में 3133 और दूसरी 3134 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जैसलमेर में इस परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 8 सरकारी और 4 निजी शिक्षण केंद्र हैं। एसबीके कॉलेज ओल्ड कैम्पस और न्यू कैम्पस में 2, अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि, राउमावि किशनघाट, राउमावि कुम्हार पाड़ा, बालिका राउमावि, मिश्रीलाल सांवल गल्र्स कॉलेज, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, करणी बाल मंदिर, गांधी बाल मंदिर, मोंटेसरी स्कूल, विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

एक घंटे पहले तक ही प्रवेश

पूर्व की प्रतियोगी परीक्षाओं की भांति जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। अर्थात, प्रात: 9 बजे तक प्रवेश आवश्यक है, इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के लिए आवश्यक नियुक्तियां की गई हैं। सतर्कता दल गठित किए गए हैं। केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक सिस्टम तथा दो वीडियोग्राफर्स तैनात रहेंगे, ताकि परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।

ड्रेस कोड निर्धारित

  • पुरुष अभ्यर्थी आधी/पूरी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहनकर आएं। जीन्स प्रतिबंधित है।
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए सलवार-सूट, चुन्नी, साड़ी व आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज अनिवार्य। बालों में सामान्य रबर बैंड ही मान्य।
  • परीक्षार्थियों के लिए बड़े बटन, धातु के बटन, ब्रोच, बैज, फूल आदि पहनना वर्जित है।
  • सिर्फ पतली कांच/लाख की चूडिय़ां मान्य। अन्य गहने जैसे अंगूठी, ब्रेसलेट, बालियाँ आदि वर्जित हैं। घड़ी, बैग, बेल्ट, हेयर पिन, स्कार्फ, टोपी, शॉल, मफलर, धूप का चश्मा आदि लाना मना है। केवल साधारण स्लीपर, सैंडल या छोटे टखनों तक के जूते-मोजे ही मान्य होंगे। मेटल चेन वाले जूते की अनुमति नहीं होगी।

Hindi News / Jaisalmer / कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच आज होगी जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो