बार-बार लिखित शिकायतें, लेकिन कोई समाधान नहीं
मौसम विभाग के अनुसार इस समस्या को लेकर कई बार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर परिषद को लिखित में शिकायत दी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। टैंकरों से कभी-कभार पानी भेजा जाता है, जो कर्मचारियों और उनके परिवारों की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं है। वहीं, इस दौरान विभाग और कॉलोनीवासी नियमित रूप से पानी के बिलों का भुगतान कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही।
मांग: पाइपलाइन सुधारें या नियमित टैंकर भेजें
मौसम विभाग की ओर से मौसम विज्ञानी -बी टीआर पंवार ने ज्ञापन भेजकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से मांग की है कि या तो पाइपलाइन को इस तरह दुरुस्त किया जाए कि कार्यालय और कॉलोनी में बिना किसी व्यवधान के पर्याप्त पानी पहुंचे, या फिर जब तक यह समस्या हल नहीं होती, तब तक रोजाना एक टैंकर भेजा जाए।