scriptमौसम विभाग को 15 साल से नहीं मिल रहा पाइपलाइन से पानी | Patrika News
जैसलमेर

मौसम विभाग को 15 साल से नहीं मिल रहा पाइपलाइन से पानी

मौसम विभाग कार्यालय-जैसलमेर एवं इसकी आवासीय कॉलोनी में पिछले 14-15 वर्षों से पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।

जैसलमेरMar 22, 2025 / 09:03 pm

Deepak Vyas

jsm
मौसम विभाग कार्यालय-जैसलमेर एवं इसकी आवासीय कॉलोनी में पिछले 14-15 वर्षों से पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। हालात ऐसे हैं कि कार्यालय और कॉलोनी के कर्मचारियों को पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, लेकिन यह व्यवस्था भी नियमित नहीं है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने वर्ष 1992 में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से दो पानी के कनेक्शन लिए थे। इसके लिए विभाग ने मूली डूंगरी से कार्यालय तक पाइपलाइन बिछवाने का पूरा खर्च स्वयं वहन किया था। लेकिन बीते वर्षों में इस पाइपलाइन से कई अवैध कनेक्शन जोड़ लिए गए, जिससे प्रेशर इतना कम हो गया कि विभाग और कॉलोनी तक पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच रही।

बार-बार लिखित शिकायतें, लेकिन कोई समाधान नहीं

मौसम विभाग के अनुसार इस समस्या को लेकर कई बार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर परिषद को लिखित में शिकायत दी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। टैंकरों से कभी-कभार पानी भेजा जाता है, जो कर्मचारियों और उनके परिवारों की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं है। वहीं, इस दौरान विभाग और कॉलोनीवासी नियमित रूप से पानी के बिलों का भुगतान कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही।

मांग: पाइपलाइन सुधारें या नियमित टैंकर भेजें

मौसम विभाग की ओर से मौसम विज्ञानी -बी टीआर पंवार ने ज्ञापन भेजकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से मांग की है कि या तो पाइपलाइन को इस तरह दुरुस्त किया जाए कि कार्यालय और कॉलोनी में बिना किसी व्यवधान के पर्याप्त पानी पहुंचे, या फिर जब तक यह समस्या हल नहीं होती, तब तक रोजाना एक टैंकर भेजा जाए।

Hindi News / Jaisalmer / मौसम विभाग को 15 साल से नहीं मिल रहा पाइपलाइन से पानी

ट्रेंडिंग वीडियो