scriptदोपहर 2 बजे बाद पहुंचे कार्मिक, परेशान होते रहे किसान | Patrika News
जैसलमेर

दोपहर 2 बजे बाद पहुंचे कार्मिक, परेशान होते रहे किसान

पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव में स्थित ग्राम पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दौरान दोपहर तक कोई कार्मिक नहीं पहुंचा।

जैसलमेरMar 22, 2025 / 08:35 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव में स्थित ग्राम पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दौरान दोपहर तक कोई कार्मिक नहीं पहुंचा। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान भाजपा नेताओं व किसानों की ओर से विरोध प्रदर्शन भी किया गया। भाजपा सांकड़ा मंडल अध्यक्ष हनुमानसिंह राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार के कृषि विभाग की ओर से एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी की ओर से भू-अभिलेख निरीक्षक वृतवार 20 से 26 मार्च तक शिविर आयोजित किए जाने के लिए आदेश निकाले गए थे। उन्होंने बताया कि सांकड़ा भू-अभिलेख निरीक्षक वृत क्षेत्र के लिए सांकड़ा ग्राम पंचायत सभागार में शिविर आयोजित होना है। क्षेत्र के किसानों को सूचना मिली तो शनिवार को बड़ी संख्या में किसान सुबह 10 बजे शिविर स्थल पर पहुंच गए, लेकिन यहां कोई कार्मिक नहीं मिला। जिसके चलते किसानों ने काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी किसी कार्मिक के नहीं पहुंचने पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीयन नहीं होने से किसान योजना से वंचित रहेंगे। इसी के चलते बड़ी संख्या में किसान शिविर में पहुंच रहे है, लेकिन कार्मिकों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 बजे कार्मिकों के पहुंचने पर शिविर शुरू हो पाया। इस दौरान कई किसान वापिस चले गए तो कईयों को इंतजार करना पड़ा। जिससे उन्हें परेशानी हुई।

Hindi News / Jaisalmer / दोपहर 2 बजे बाद पहुंचे कार्मिक, परेशान होते रहे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो