scriptरामदेवरा: दुकानों के शटर के आगे सामान रखने और अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई | Patrika News
जैसलमेर

रामदेवरा: दुकानों के शटर के आगे सामान रखने और अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

रामदेवरा कस्बे में रविवार को ग्राम पंचायत सभागार में व्यापारियों, ग्राम पंचायत और पुलिस की बैठक में स्थानीय दुकानों के शटर के बाहर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।

जैसलमेरApr 13, 2025 / 08:38 pm

Deepak Vyas

jsm
रामदेवरा कस्बे में रविवार को ग्राम पंचायत सभागार में व्यापारियों, ग्राम पंचायत और पुलिस की बैठक में स्थानीय दुकानों के शटर के बाहर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटा कर ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों से की। उधर, स्थानीय व्यापारियों ने भी दुकानों के बाहर तीन फीट की जगह सामान रखने के लिए देने की मांग की। जानकारी के अनुसार आगामी बाबा रामदेव मेले को देखते हुए प्रशासन ने इस बार जनवरी से सडक़े चौड़ी करने और अन्य व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने के लिए कमर कस ली। पोकरण वृताधिकारी भवानीसिंह, रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल, व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर सहित सैकड़ों व्यापारी बैठक में उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के ऊपरी सभागार में आयोजित बैठक में रामदेवरा की दुकानों के आगे सामान आदि रखकर अतिक्रमण करने से सडक़े बिलकुल संकरी होने से यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। उधर, सडक़ों के बीच गलियों के दोनो तरफ दुकानें लगाने के कारण आपातकालीन स्थिति में कोई भी वाहन इन गलियों से नही निकल सकता है। रविवार को बैठक में व्यापारियों और ग्राम पंचायत,पुलिस प्रशासन के बीच अहम बैठक हुई। पोकरण वृताधिकारी भवानी सिंह ने साफ तौर पर कहा कि सभी दुकानें शटर के भीतर रहेगी, जो निर्देशों की पालना नहीं करेगे,उनके साथ नियमानुसार कार्रवाई होगी। ग्राम पंचायत के सरपंच समंदरसिंह तंवर ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानें शटर के भीतर लेवें। वही व्यापारियों की तरफ से व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर और भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर ने ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन के सामने दुकानों के बाहर तीन फिट की जगह सामान रखने के लिए देने की मांग की। इस दौरान ग्राम पंचायत सभागार में बैठक के दौरान सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

धर्मशालाओं के बरामदे में संचालित दुकानें हटेगी

धर्मशालाओं की दीवारों के पास की दुकानों पर भी प्रशासन की नजर है। आरोप है कि कुछ लोगों ने अपनी दीवारों के पास अवैध रूप से दुकानें किराए पर दे रखी हैं। इन दुकानों की वजह से यात्रियों और पुलिस जवानों के आने-जाने में परेशानी हो रही हैं, वहीं सडक़ों के अवरुद्ध होने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा: दुकानों के शटर के आगे सामान रखने और अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो