scriptनहरी पानी की पाइप लाइन फटने का मामला: दो दिन से हाइवे पर चल रहा धरना समाप्त | The protest that was going on on the highway for two days ended | Patrika News
जैसलमेर

नहरी पानी की पाइप लाइन फटने का मामला: दो दिन से हाइवे पर चल रहा धरना समाप्त

रामदेवरा इंदिरा गांधी नहर की पाइप लाइन फटने से घरों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले दो दिन से लगातार हाइवे पर चल रहा धरना बुधवार दोपहर को मौजीज लोगो और प्रशासन के बीच वार्ता से सहमति बनने पर समाप्त हो गया।

जैसलमेरFeb 19, 2025 / 09:36 pm

Deepak Vyas

jsm
रामदेवरा इंदिरा गांधी नहर की पाइप लाइन फटने से घरों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले दो दिन से लगातार हाइवे पर चल रहा धरना बुधवार दोपहर को मौजीज लोगो और प्रशासन के बीच वार्ता से सहमति बनने पर समाप्त हो गया। जानकारी के अनुसार रामदेवरा के एनएच- 11 पर सोमवार को पोकरण फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल योजना की पाइपलाइन लीकेज होकर फटने से करीब तीन दर्जन से ज्यादा घरों में पानी घुस गया था, जिससे ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। पानी की निकासी नहीं होने पर ग्रामीणों को सोमवार रात हाईवे की सडक़ पर ही बिस्तर लगाकर रात गुजारनी पड़ी। नहरी विभाग की लापरवाही से नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले दो दिनों से लगातार हाइवे पर धरने पर बैठ गए। नहरी परियोजना के एक्शन तुषार ने भी सोमवार रात में ग्रामीणों से मुलाकात की, लेकिन मुआवजा की मांग पर कोई बात नही बनी। ग्रामीण मुआवजा सहित ठोस कार्रवाई नहीं होने तक पाइप लाइन मरमत का कार्य शुरू नहीं करने देने की मांग पर अड़े रहे। सोमवार रात से लेकर मंगलवार दिन भर और मंगलवार रात भर कई दौर की वार्ता प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई। हर बार वार्ता विफल रहने से कोई सहमति नही बनी थी।

पुलिस का जाब्ता रहा तैनात

हाइवे पर शांति पूर्वक चल रहे धरने और टूटी पाइप लाइन को ठीक करने से ग्रामीणों के रोकने से मंगलवार रात से प्रशासन पर नहरी पानी की पाइप लाइन को ठीक करके पानी शुरू करवाने का दबाव बन गया था। बुधवार को हर हाल में पाइप लाइन की मरम्मत करने को लेकर नहरी विभाग ने वेल्डिंग करने का पूरा साजो सामान मौके पर कार्मिकों के साथ भेज दिया था। पुलिस का जाब्ता भी स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पूरे दल और बल के साथ हाइवे पर सुबह से तैनात रहा। पुलिस जाब्ते के एसएचओ शंकरलाल खुद मौके पर उपस्थित रहे।

यूं बनी सहमति

बुधवार को हाइवे पर चल रहे शांति पूर्वक धरने के दौरान सुबह उपखंड अधिकारी प्रभोतसिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, व्यापार संघ अध्यक्ष आशुसिंह तंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, नहरी विभाग के अधिकारियों सहित अन्य मौजीज लोगो के बीच करीब दो घंटे की वार्ता के वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बनी। दूसरे दौर की वार्ता दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई जो करीब डेढ़ घंटे चली इसमें करीब छह बिंदुओं पर सभी ने सहमति जताते हुए धरना समाप्त करने की बात कही। इस दौरान अवगत कराया गया कि नहरी पानी की पाइप लाइन के फटने से हुए नुकसान को लेकर जो भी एफआइआर दर्ज हुई है, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। घरों का जो नुकसान हुआ है। उसका सर्वे एसडीएम पोकरण की ओर से दो दिन में करवा दिया जाएगा। जिला कलेक्टर से वार्ता हो चुकी है। नुकसान की भरपाई निर्देश दिए है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी की संबधित मंत्री से वार्ता हो चुकी है। मुआवजा दिलाने की बात की गई। पुलिस विभाग ने सकारात्मक आश्वासन दिया।पीडि़तो में 5 लाख की राशि का वितरण किया गया। इस दौरान पोकरण वृताधिकारी भवानीसिंह, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, भाजपा नेता खीमाराम सुथार, अभयसिंह, नारायणसिंह, भवर बिश्नोई, नरपत सुथार, सवाई सुथार, मोहन सुथार, रेवंताराम मेघवाल, मूलाराम कुमावत, भवरलाल कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / नहरी पानी की पाइप लाइन फटने का मामला: दो दिन से हाइवे पर चल रहा धरना समाप्त

ट्रेंडिंग वीडियो