गर्मी के तेवर ढीले होने से राहत, अधिकतम तापमान लुढ़का
स्वर्णनगरी के मौसम में इस सप्ताह की शुरुआती दिनों में गर्मी की झलक के नजर आने के बाद लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली।
स्वर्णनगरी के मौसम में इस सप्ताह की शुरुआती दिनों में गर्मी की झलक के नजर आने के बाद लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम 14.4 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो गत गुरुवार को क्रमश: 29.4 और 13.6 डिग्री रहा था। इससे पहले 15 से लेकर 19 फरवरी के दौरान अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री तक बना हुआ था और दोपहर में स्थानीय बाशिंदों के साथ भ्रमण पर आए सैलानियों को गर्मी के मौसम का अनुभव होने लगा था। शुक्रवार को दिनभर शीतल हवाओं का दौर चला और धूप की किरणें भी प्रखर नहीं होने से मौसम खुशगवार बना रहा। घरों में दोपहर के समय भी पंखें चलाने की नौबत नहीं आई। शाम को हल्के गर्म कपड़े पहने हुए लोग काफी नजर आए।
Hindi News / Jaisalmer / गर्मी के तेवर ढीले होने से राहत, अधिकतम तापमान लुढ़का