scriptबेटा बना हत्यारा! मां ने नहीं दिया पैसा तो.. कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार | Son murderer! mother money, killed axe | Patrika News
जशपुर नगर

बेटा बना हत्यारा! मां ने नहीं दिया पैसा तो.. कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder Case: वृद्ध मां की टांगी से मारकर हत्या करने के आरोपी पुत्र को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

जशपुर नगरMar 29, 2025 / 01:27 pm

Shradha Jaiswal

बेटा बना हत्यारा! मां पैसे देने से की मना तो.. कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में ग्राहक सेवा केन्द्र से पेंशन के पैसे निकालकर घर लौटी वृद्ध मां से मांगने पर पैसे नहीं मिलने पर क्रोध में आकर अपनी वृद्ध मां की टांगी से मारकर हत्या करने के आरोपी पुत्र को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम महुआटोली, तुरीलोदाम का है
यह भी पढ़ें

CG murder case: होली की रात दादा ने जड़ा थप्पड़ तो पोते से ईंट से सिर कुचलकर कर दी हत्या, गया जेल

CG Murder Case: पेंशन के पैसे निकालकर घर लौटी थी वृद्धा

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 मार्च को पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अंबिकापुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना जशपुर में धारा 194 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस द्वारा प्रकरण के संदेही आरोपी बेटे को मुखबिर सूचना पर उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके मेमोरंडम कथन से घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव उम्र 55 साल निवासी महुआटोली तुरीलोदाम के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे 28 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / बेटा बना हत्यारा! मां ने नहीं दिया पैसा तो.. कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो