CG Murder Case: पेंशन के पैसे निकालकर घर लौटी थी वृद्धा
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 मार्च को
पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अंबिकापुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना जशपुर में धारा 194 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस द्वारा प्रकरण के संदेही आरोपी बेटे को मुखबिर सूचना पर उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके मेमोरंडम कथन से घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव उम्र 55 साल निवासी महुआटोली तुरीलोदाम के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे 28 मार्च को
गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।