इस दौरान नाहरू खान, चांद मोहम्मद,जुबेर ,वसीम खान, शाहरुख, मुकेश, हैदर, मुस्तकीम आदि की आरामशीनों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान उनके व्हील औजार और लकड़ी जप्त कर मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उनके विद्युत कनेक्शन काटे। बड़ी मात्रा में लकड़ी जब्त- वन विभाग की टीम पुलिस जाब्ते के साथ नन्दपुरा पहुंची, जहां एक दर्जन आरामशीनों से करीब 240 क्विंटल लकड़ी जब्त की। वन विभाग की टीम ने सभी मशीनों को सीज की। वहीं संचालकों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया। अनुसंधान के बाद न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा।
ये रहे मौजूद-
वनविभाग की कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी असनावर संजू कुमार शर्मा, विजय सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी पिड़ावा,नरेंद्र चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी डग, जगदीश झाला तहसीलदार पिड़ावा, ओम सिंह झाला एएसआई सहित पुलिस जाब्ता, नाका प्रभारी रामेश्वर प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह झाला, भैरों सिंह सहित वन विभाग गश्ती दल झालावाड़, रेंज बकानी , रेंज डग,पिडावा रेंज का स्टाफ मौजूद रहा।