फिरौती की मांग को लेकर एक दंपती पर बुधवार रात धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि संजय कॉलोनी में यह घटना हुई है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस ने दंपती के बयान लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
अस्पताल में भर्ती घायल अंजुम ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपना संजय कॉलोनी का मकान बेचा था, जिसके बाद से ही नला मोहल्ले के 4-5 बदमाश उनसे 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने बदमाशों को फिरौती नहीं दी। जब अंजुम अपने पति राशीद के साथ चौराहे से घर लौट रही थी, तब बदमाशों ने उन पर चाकू, लाठी और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में राशीद तो बाल-बाल बच गए, लेकिन अंजुम गंभीर रूप से घायल हो गईं। कोतवाली सीआई रामकेश मीणा ने बताया कि पीड़ित दंपती के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फिरौती मांगने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है।