scriptत्योहार पर जिलेवासियों को मिलेगी शुद्ध मिठाइयां व हर्बल गुलाल | - जिला प्रशासन ने किया नवाचार | Patrika News
झालावाड़

त्योहार पर जिलेवासियों को मिलेगी शुद्ध मिठाइयां व हर्बल गुलाल

झालावाड़. शुद्ध व ताजा मिठाइयों को लेकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ने नवाचार कर शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला परिषद में बकायदा विक्रय केन्द्र बनाया गया है, वहीं जिले के आठों ब्लॉक पर भी मिठाइ व हर्बल गुलाल उपलब्ध […]

झालावाड़Mar 11, 2025 / 11:29 am

harisingh gurjar

झालावाड़. शुद्ध व ताजा मिठाइयों को लेकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ने नवाचार कर शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला परिषद में बकायदा विक्रय केन्द्र बनाया गया है, वहीं जिले के आठों ब्लॉक पर भी मिठाइ व हर्बल गुलाल उपलब्ध रहेंगी। ऐसे में लोगों को ताजा व शुद्ध मिठाई मिल सकेंगी तो होली पर रंग भी हर्बल मिलेगा। होली खेलने के लिए हानिकारक रसायनों से मुक्त हर्बल गुलाल उपलब्ध कराना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में सोमवार को कही। प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए जिले के लोगों के लिए सहकारिता विभाग के माध्यम से मिठाईयां एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से झालावाड़ी हर्बल गुलाल तैयार करवाई है। इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि इस अनूठी पहल के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य लाभ अर्जित करना नहीं बल्कि स्थानीय उत्पादों को आमजन तक पहुंचाना है।

ये होगी रेट-

जिला कलक्टर ने बताया कि बेसन चक्की 300 रुपए,बालूशाही 380,बूंदी के लड्डू 360,मठरी 230 रुपए प्रति किलो की दर से 500 ग्राम व 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध रहेगी। सभी उत्पाद झालावाड़ सरस डेयरी के शुद्ध देशी घी से बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 750 ग्राम का मिठाईयों का एक गिफ्ट पैक भी तैयार किया गया है जो 300 रुपए प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध होगा।सभी मिठाईयां सहकार भवनए जिला परिषद् कार्यालय एवं मंगलपुरा स्थित सहकारी उपभोक्ता स्टेशनरी की दुकान पर भी मिलेगी।

हर्बल गुलाल से मनाएं होली-

राठौड़ ने बताया कि राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मदद से 100 प्रतिशत हर्बल और त्वचा के अनुकूल हर्बल गुलाल का निर्माण करवाया गया है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक अवयवों से बना है तथा हानिकारक रसायनों से मुक्त है। यह प्राकृतिक फूलों के अर्क से निर्मित सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल ह। ये चार रंगों में उपलब्ध है। एक सेट में चारों फ्लेवर के 100-100 ग्राम के पैकेट होंगे जिसकी कीमत 100 रुपए निर्धारित की गई है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा,उप रजिस्ट्रार अवतार सिंह मीणा, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक केएम वर्मा,सहकारिता विभाग के निरीक्षक क्षितिज सेठी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Jhalawar / त्योहार पर जिलेवासियों को मिलेगी शुद्ध मिठाइयां व हर्बल गुलाल

ट्रेंडिंग वीडियो