scriptबैंक से पीछा करते-करते दुकान तक आ गए, गल्ले से 2 लाख रुपए उड़ा लिए | Patrika News
झालावाड़

बैंक से पीछा करते-करते दुकान तक आ गए, गल्ले से 2 लाख रुपए उड़ा लिए

सेनेटरी व्यापारी की दुकान के गल्ले से मंगलवार दोपहर को दिनदहाड़े 2 लाख रुपए चुरा ले गए।

झालावाड़Mar 12, 2025 / 10:56 am

jagdish paraliya

पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा की अगुवाई में पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें दो जने उसके साथ खड़े नजर आए और उसके बाहर निकलते समय भी यह दोनों जने उसके साथ ही पीछे निकले। पुलिस ने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर टीमें गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में भेजी है।
झालरापाटन नगर के चंद्रभागा मार्ग स्थित सेनेटरी व्यापारी की दुकान के गल्ले से मंगलवार दोपहर को दिनदहाड़े 2 लाख रुपए चुरा ले गए। बंजारी गांव निवासी ईश्वर दांगी ने बताया कि वह चंद्रभागा मार्ग स्थित सेफी सेनेटरी की दुकान पर नौकरी करता है। मंगलवार सुबह 10.15 बजे वह केनरा बैंक शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड की रकम जमा कराने के लिए गया था। जहां पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगी हुई थी। जिसे देखते हुए बैंक कर्मचारी ने केसीसी के ब्याज की रकम 11 हजार रुपए जमा कराने को कहा।
इस पर उसने ब्याज की यह रकम उसके खाते में जमा कर दी और दोपहर 12.30 बजे वहां से उसके पिता के साथ दुकान पर चला गया। जहां पर टाइल्स खरीदने के लिए ग्राहक खड़े हुए थे। दुकान मालिक ने उसे ग्राहकों को टाइल्स दिखाने के लिए कहा जिससे वह रकम गल्ले में रखकर ग्राहक को सामान दिखाने लग गया। इसी दौरान दुकान मालिक नमाज पढ़ने के लिए चले गए।
ग्राहकों ने उसे टाइल्स की अन्य डिजाइन दिखाने के लिए बोला जिस पर वह ग्राहक को अंदर टाइल्स दिखाने के लिए लेकर चला गया। वापस आकर उसने गल्ले को देखा तो उसके द्वारा रखी रकम गल्ले में नहीं थी। उसने बताया कि इसी दौरान अज्ञात जने गल्ले मे रखे 2 लाख रुपए निकालकर चंपत हो गए।
ईश्वर ने घटना का मामला थाने में दर्ज कराया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा की अगुवाई में पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें दो जने उसके साथ खड़े नजर आए और उसके बाहर निकलते समय भी यह दोनों जने उसके साथ ही पीछे निकले। पुलिस ने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर टीमें गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में भेजी है।

Hindi News / Jhalawar / बैंक से पीछा करते-करते दुकान तक आ गए, गल्ले से 2 लाख रुपए उड़ा लिए

ट्रेंडिंग वीडियो