लापरवाही पर कार्रवाई
उप अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि विवाहिता को भगाने के मामले में परिजनों ने युवक को बंधक बना कर पेड़ से बांधकर पीटा। मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में पुलिस थाने में सौंपा गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई में कोताही बरती।दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए दबंग, ढूंढने में लगी पूरी पुलिस टीम, देर रात SP-SDM की मौजूदगी में हुई शादी
19 जनवरी को विवाहिता के लापता होने के बाद उसके पिता ने प्रकरण दर्ज करवाया था। विवाहिता को 12 फरवरी को बरामद किया गया, जहां उसने बताया कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था।परिजनों ने किया हमला
विवाहिता के लापता होने के बाद समाज की पंचायत बुलाई गई, जिसमें विवाहिता के पिता और परिजन शामिल हुए। 18 फरवरी को पंचायत में युवक को बस्ती में घूमते हुए देखा गया, जिससे विवाहिता के पिता और परिजन गुस्से में आ गए।पथराव, आधा दर्जन घायल
पंचायत में समझौता न होने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया, जिसके बाद पथराव हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचित किया, और खैराबाद चौकी प्रभारी रेवती रमण मौके पर पहुंचे। एक पक्ष ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी और मारपीट का वीडियो भी सौंपा, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।Murder News: शादी समारोह में भाई ने ही कर दी भाई की हत्या, मातम में बदली शादी की खुशियां
फरार आरोपी और मामले की जांच जारी
पुलिस ने देवतराम निवासी दतिया की रिपोर्ट पर सलवार सिंह और उसके दो पुत्रों सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के पट्टे से मारपीट!
वायरल वीडियो में आरोपी युवक को पुलिस थाने में इस्तेमाल होने वाले पट्टे से मारते हुए देखा गया। यह सवाल उठता है कि यह पट्टा आरोपी के पास कैसे पहुंचा, और पुलिस की कार्रवाई पर संदेह पैदा करता है।ये था मामला
झालावाड़ जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के हिरियाखेड़ी गांव में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ भागे युवक को पकड़कर घर में बंधक बना लिया। आरोपी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पिछले 8 दिनों से युवक को रोजाना उल्टा लटकाकर पीट रहा था। लेकिन इस बीच ही मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिंग्वासा गांव निवासी सिंग्शुभाष अपने भाई-भाभी से मिलने हिरियाखेडी आया। उसने देखा कि पड़ोसी सिलवार सिंह के घर में एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया है। जिसकी रोजाना बेरहमी से पिटाई की जा रही है। सिंग्शुभाष ने सिलवार सिंह को मारपीट से रोका और युवक का फैसला उसके समाज की पंचायत में करवाने की सलाह दी।