scriptघोड़ी पर नहीं निकालने दे रहे थे दलित भाई-बहन की बिंदौरी, भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा तो 20 साल का निकला दूल्हा | Dalit Brother-Sister Bindori On Mare Heavy Police Contingent Arrived And Stop Child Marriage Coz Groom Turned To 20 Years Only | Patrika News
झालावाड़

घोड़ी पर नहीं निकालने दे रहे थे दलित भाई-बहन की बिंदौरी, भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा तो 20 साल का निकला दूल्हा

ग्रामीणों ने दूल्हे की उम्र कम होने की शिकायत की। प्रशासन द्वारा दूल्हे दुर्गेश (20 वर्ष ) की शादी योग्य उम्र नहीं होने के कारण परिजनों को शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।

झालावाड़May 12, 2025 / 03:19 pm

Akshita Deora

झालावाड़ के चौमहला गंगधार थाना क्षेत्र के गुवालद गांव में शनिवार रात्रि को बिंदौरी निकालने के दौरान विवाद हो गया। दो पक्षों में टकराव के बाद पुलिस व प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बिंदौरी निकाली गई।
गुवालद गांव में शनिवार रात्रि को पुलिस की सुरक्षा में दलित भाई बहिन दूल्हा-दुल्हन की बिंदौरी निकाली गई। थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि गुवालद गांव में शंकरलाल मेघवाल के पुत्र दुर्गेश व पुत्री ममता की घोड़ी पर बिंदौरी निकालने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामवासी घोड़ी पर बिंदौरी नहीं निकालने दे रहे थे।
दबंगों का कहना था बिंदौरी पैदल निकाली जाए। इस बात पर विवाद बढ़ने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बिंदौरी निकाली गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, गंगधार पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल, भवानीमंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी, तहसीलदार जतिन दिनकर मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

10 साल के छात्र को टॉफी का लालच देकर किया अनैतिक कुकृत्य, रोता हुआ घर पहुंचा बच्चा और मां को बताई सारी बात, गिरफ्तार

ग्रामीणों ने दूल्हे की उम्र कम होने की शिकायत की। प्रशासन द्वारा दूल्हे दुर्गेश (20 वर्ष ) की शादी योग्य उम्र नहीं होने के कारण परिजनों को शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। वहीं बहन ममता की शादी रविवार को संपन्न हुईं। रविवार को गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दो जनों को डिटेन भी किया गया है।
मामले का अनुसंधान गंगधार पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल कर रहे है। जिस ने इस मामले में गुवालद निवासी मदन सिंह, भारत सिंह, गोरधन सिंह, नारायण सिंह, नागुसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल ने बताया की पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान जारी है। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Jhalawar / घोड़ी पर नहीं निकालने दे रहे थे दलित भाई-बहन की बिंदौरी, भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा तो 20 साल का निकला दूल्हा

ट्रेंडिंग वीडियो