script‘विशेष समुदाय’ को लेकर झालावाड़ के कई गांवों मे लगे विवादित पोस्टर, पुलिस ने उखाड़े; जानें विवाद का पूरा सच? | Entry of Muslims in village is prohibited posters put up in many villages of Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

‘विशेष समुदाय’ को लेकर झालावाड़ के कई गांवों मे लगे विवादित पोस्टर, पुलिस ने उखाड़े; जानें विवाद का पूरा सच?

Jhalawar News: डग थाना क्षेत्र के शंभू सिंह की डग में एक विशेष समुदाय के युवको ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव एक विशेष समुदाय के प्रवेश निषेध के बोर्ड लगाए थे।

झालावाड़May 14, 2025 / 05:15 pm

Nirmal Pareek

posters in many villages of Jhalawar
Jhalawar News: डग थाना क्षेत्र के लसूडिया निवासी शंभू सिंह की डग में एक विशेष समुदाय के युवको द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव की सर्व सम्मति से एक विशेष समुदाय का प्रवेश निषेध के बोर्ड गांव में लगाए थे। गांवों के बाहर लगे बोर्डों पर लिखा गया कि, ‘इस गांव में मुसलमानों का आना सख्त मना है’। इसके बाद ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

संबंधित खबरें

इधर, पुलिस ने इन बोर्डों को आपत्तिजनक बताते हुए मंगलवार को देर शाम पुलिस मय जाप्ते के गांवों में रवाना हुई,जिसमें देवगढ़, लोहारिया, संगतपुर, पडासली पिपलिया, धामनंदा, जगदीशपुरा जैसे कई गांव से लगाए हुए बोर्ड को लेकर डग थाने पहुंची।
पुलिस द्वारा बोर्ड खोल लेकर आने पर, सैकड़ों की तादात में आक्रोशित ग्रामीणों ने डग थाने पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बोर्ड पुनः लौटने की बात कही। जिस पर प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश कर आपत्तिजनक शब्दों पर कलर पुतवाकर ग्रामीणों को बोर्ड पुनः लौटाए, तब जाकर मामला शांत हुआ।
पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक सुरेश कुमावत ने इस बारे में बताया कि प्रशासन द्वारा बिना समन्वय बैठक सूचना के वहां पहुंचा जिस पर जनता में आक्रोश पैदा हुआ अगर पहले ही ग्रामीणों की मीटिंग बुलाकर चर्चा कर लेता गांव में नहीं जाता तो ग्रामीणों में आक्रोश एवं थाने का घेराव नहीं होता।इस प्रकार के मामले में प्रशासन को चाहिए कि दोनों पक्षों की समन्वय बैठक करे उसके बाद निर्णय लिए जाए ताकि आगे भविष्य में कभी परेशानी नहीं आए।

Hindi News / Jhalawar / ‘विशेष समुदाय’ को लेकर झालावाड़ के कई गांवों मे लगे विवादित पोस्टर, पुलिस ने उखाड़े; जानें विवाद का पूरा सच?

ट्रेंडिंग वीडियो