scriptगायों के बीच 51 कन्याओं के हाथ पीले कराएगी श्रीकृष्ण गोशाला | Patrika News
झालावाड़

गायों के बीच 51 कन्याओं के हाथ पीले कराएगी श्रीकृष्ण गोशाला

सम्मेलन का आयोजन गोमाताओं के बीच में किया जाएगा। जो अपने आप में एक अनूठा आयोजन होगा।

झालावाड़Feb 25, 2025 / 11:16 am

jagdish paraliya

श्रीकृष्ण गोशाला समिति बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा, समाज सेवा, गोसवा सहित जैसे पुण्य के कार्यों के साथ अब 51 कन्याओं के हाथ भी पीले कराएगी। समिति द्वारा 51 सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन श्रीकृष्ण गोशाला में अक्षय तृतीया पर करवाया जाएगा।
श्रीकृष्ण गोशाला समिति बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा, समाज सेवा, गोसवा सहित जैसे पुण्य के कार्यों के साथ अब 51 कन्याओं के हाथ भी पीले कराएगी। समिति द्वारा 51 सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन श्रीकृष्ण गोशाला में अक्षय तृतीया पर करवाया जाएगा। यह निर्णय गोशाला में आयोजित समिति की बैठक में लिया गया।
समिति के अध्यक्ष दिलीप मित्तल ने बताया कि गोशाला समिति ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि दूसरी बार सर्वजातीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन 30 अप्रेल को करवाने का निर्णय लिया। सम्मेलन का आयोजन गोमाताओं के बीच में किया जाएगा। जो अपने आप में एक अनूठा आयोजन होगा।

भेंट स्वरूप मिलेगा गृहस्थी का सामान

समिति संरक्षक शैलेन्द्र यादव ने बताया कि 51 जोड़ों को समिति के सौजन्य से डबल बेड, गद्दा, बेडशीट, तकिया, रजाई, बर्तन 51 नग, एलसीडी, चांदी की बिछिया, नाक की लोंग, सीलिंग फेन, दूल्हा- दुुल्हन के कपड़े, दुल्हन की 11 साडि़य़ां, कुकर उपहार में दिया जाएगा। सम्मेलन में प्रत्येक पक्ष के लिए मेहमानों के भोजन व आवास की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन में सभी गोसेवकों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

प्रारंभ हो चुके हैं पंजीयन

समिति के सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिए हैं। दूल्हा-दुल्हन पक्ष को रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ दूल्हा-दुल्हन के आधार कार्ड, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, 2 फोटाे, माता-पिता के आधार कार्ड की प्रतिलिपि लगाना आवश्यक है। दुल्हन की आयु 18 वर्ष एवं दुल्हे की 21 वर्ष होने पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक परिवार गोशाला समिति से संपर्क कर सकते हैं। जो 51 जोड़े पहले रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें ही प्राथमिकता दी जाएगी। पंजीयन के लिए अध्यक्ष दिलीप मित्तल, सचिव प्रेम दाधीच, संरक्षक शैलेन्द्र यादव से संपर्क किया जा सकता हैं।

Hindi News / Jhalawar / गायों के बीच 51 कन्याओं के हाथ पीले कराएगी श्रीकृष्ण गोशाला

ट्रेंडिंग वीडियो