हर पखवाड़े में समय पर देना होता है-
जिले के सभी राशन डीलरों को 1 से 15 तारीख तक तय समय में उपभोक्ताओं को गेहूं का वितरण करना होता है। लेकिन जिले में कई राशन डीलर समय पद दुकानों नहीं खोलते हैं। वहीं कुछ डीलर हर माह थोड़ा-थोड़ा गेहूं बचाकर गबन कर लेते हैं। इसी तरह से खानपुर व मऊ बोरदा डीलरों द्वारा 550 क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ है।
12 लाख से अधिक की होगी रिकवरी-
दोनों राशन डीलर को तीन माह के लिए नोटिस दिया गया है। अगर तीन माह में गेहूं की रिकवरी नहीं होती है तो रसद विभाग द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। ऐसे में 550 क्विंटल गेहूं की बाजार मूल्य से करीब 12.50 लाख रूपए की रिकवरी करवाई जाएगी।
दो दुकानें सस्पेंड की-
खानपुर व मऊ बोरदा राशन डीलर की दुकान को सस्पेंड कर पास की दुकानों पर अटैचमेंट दिया गया है। तीन माह में गेहूं की रिकवरी नहीं होती है तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
देवराज रवि, जिला रसद अधिकारी, झालावाड़।