scriptजिले में होगा विकास: झालावाड़ में रिंग रोड, अकलेरा में खुलेगा कॉलेज, सिंचाई के लिए बनेंगे एनिकट | There will be development in the district: Ring road in Jhalawar, college will open in Aklera, anicuts will be built for irrigation | Patrika News
झालावाड़

जिले में होगा विकास: झालावाड़ में रिंग रोड, अकलेरा में खुलेगा कॉलेज, सिंचाई के लिए बनेंगे एनिकट

– कोलाना हवाई अड्डे में होंगे कई कार्य, फ्लाइंग स्कूल का होगा संचालन – दलहनपुर मठ व मंदिर का होगा जीर्णोद्धार झालावाड़.राजस्थान की उप मुख्यंमत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अपना दूसरा बजट पेश किया। बजट में झालावाड़ को उच्च शिक्षा, चिकित्सा सेवाओं में विस्तार किया गया है, किसानों के सिंचाई के […]

झालावाड़Feb 20, 2025 / 11:21 am

harisingh gurjar

– कोलाना हवाई अड्डे में होंगे कई कार्य, फ्लाइंग स्कूल का होगा संचालन

– दलहनपुर मठ व मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

झालावाड़.राजस्थान की उप मुख्यंमत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अपना दूसरा बजट पेश किया। बजट में झालावाड़ को उच्च शिक्षा, चिकित्सा सेवाओं में विस्तार किया गया है, किसानों के सिंचाई के लिए एनिकट की सौगत दी गई है। बजट में अकलेरा में कॉलेज, झालावाड़ में रिंग रोड, कोलाना हवाई पट्टी की मरम्मत व रख-रखाव के लिए बजट दिया गया है। वहीं आईटी कॉलेज में केमिकल की नई ब्रांच की घोषणा की गई है। अकलेरा में खुलेगा कॉलेज – जिले के अकलेरा कस्बे में कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। ऐसे में अब युवाओं को झालावाड़ आने की जगह अकलेरा में ही उच्च शिक्षा की सुविधा मुहैया हो सकेगी। पहले युवाओं को करीब 50 किलोमीटर दूर झालावाड़ जाना पड़ता था। वहीं आईटीआई झालावाड़ में नई केमिकल ब्रांच खोलने से जिले के युवाओं को इसमें रोजगार मिल सकेगा। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई इलेक्ट्रिक ब्रांच में सीटों में बढ़ोतरी की गई है।

रिंगरोड से होगा दबाव कम-

प्रदेश के 15 शहरों के साथ झालावाड़ में भी रिंग रोड बनाने की घोषणा की गई है। इसके लिए 50 करोड़ की डीपीआर बनाई जाएगी। इस रिंग रोड के बनने से शहर में वाहनों का दबाव कम होने से ट्रॉफिक व्यवस्था में सुधार होगा। ये रिंग रोड राडी के बालाजी रोड,मुडेंरी पुलिया के पास से होते हुए औद्योगिक क्षेत्र धानोदी तक जाएगा। ऐसे में शहर के हाईवे का दबाव कम होगा। भारी वाहन सीधे रिंग रोड से निकल जाएंगे।

हवाई सेवाओं में होगा सुधार-

केन्द्र की उड़ान योजना के तहत राज्य की 29 हवाई पट्टियों की मरम्मत व अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए जारी किए गए 105 करोड़ में झालावाड़ के कोलाना हवाई अड्ड़े को भी शामिल किया गया है। बजट मिलने से उन्नयन व रखरखाव हो सकेगा। वहीं फ्लाइंग ट्रैनिंग स्कूल खुलने से छोटे हवाई जहाज यहां से उड़ान भर सकेंगे। कई युवाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए पूर्व में ही एमओयू हो चुका है। इस घोषणा को फिर से बजट में दर्शाया गया है।

जिले में चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तार-

जिले में भवानीमंडी सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। पहले यहां 75 बेड थे, अब यहां 150 बेड की सुविधा मरीजों को मिलेगी, वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलने से डग, व एमपी के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिल सकेगी। वहीं सीएचसी सुनेल को सैटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। अब यहां 50 बेड के स्थान पर 100 होंगे। अब यहां भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलने से कई तरह के ऑपरेशन हो सकेंगे। वहीं सामरिया व कनवाड़ी को उपस्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज को बजट में कुछ न कुछ दिया गया है, लेकिन झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कई विशेषज्ञ सेवाओं सहित चिकित्सा सुविधाओं विस्तार की जरूरत थी, लेकिन कुछ नहीं मिलने से थोड़ी निराशा हुई।

सड़कों का बिछेगा जाल-

जिले में सुनेल से गैलानी, कोटडी, पिड़ावा एमपी सीमा तक ( एमडीआर-378) 15.60किमी रोड 24क रोड18 लाख की लागत से, गौलानी से रायपुर,झूमकी,खानपुरिया, कलमंडीकला, किशनपुरिया, झालावाड़ खंडिया एनएचतक 52 तक एमडीआर 37 किमी रोड 57 करोड़35 लाख की लागत से बनाया जाएगा, वहीं सुनेल से गोविन्दपुरा, करावन वाया धतुरिया एमपी सीमा तक एमडीआर10.35 किमी एवं सबमर्सिबल पुल का निर्माण डग में 40 करोड़की लागत से किया जाएगा। उनी, तुरकाडिया, बरडावदा, बिन्दा, देवरीकला, मदनपुरा एमडीआर 18.30 किमी (मनोहरथाना) में 28 करोड़ 36 लाख की लागत से बनाया जाएगा।

सिंचाई की मिलेगी सुविधा-

जिले में मनोहरथाना व बकानी के मोडी, किशन नगर, भेसाझर में माइक्रो सिंचाई परियोजना, धरोनिया, करचराखेड़ी, गुराडिया एवं नानागरदा में मिनी स्ट्रंक्चर टेंक तथा गोरेश्वर महादवे में एनिकट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 2 हजार 250 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। वहीं आहू नदी पर हरनावदा गजा के पास व कालीसिंध नदी पर हीचर में एनिकट बनाए जाएंगे। वहीं उमरिया(डग) गागरीन बांध से लिफ्ट से आर्टिफिशियल रिर्जवियर का निर्माण कार्य के लिए तीन अन्य जिलों के साथ डीपीआर पर 15 करोड़ 25 लाख खर्च होंगे। वहीं भीमसागर बांध व कनवाड़ा बांध की नहरों का लाइनिंग का कार्य करवाया जाएगा।

जिले के लिए ये भी हुई घोषणाएं-

– औसाव व धतुरिया कला में नए जीएसएस बनाए जाएंगे।

– जिले की चारों विधानसभाओं में 10-10 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य किए जाएंगे।
– युवाओं को रोजगार देने के लिए 1 लाख 25 हजार सरकारी क्षेत्र में व 50 हजार निजी क्षेत्र में भर्ती की जाएगी।

– जिला चिकित्सालय में डाइबिटिक क्लिनिक खोला जाएगा, वहीं जिला चिकित्सालय में हेमोडायलेसिस की सुविधा के लिए दस बेड की सुविधा दी जाएगी।
– जिला चिकित्सालय पर गंभीर व असाध्य मरीजों के लिए डे केयर सेंटर की सुविधा दी जाएगी।

– प्रदेश के सभी नगर परिषदों के साथ झालावाड़ की नगर परिषद में भी कचरा संग्रहण वाहनों में ट्रेकिंग सिस्टम लगाने के लिए कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा।
– दल्हनपुर मठ व मंदिर एवं छतरियां में आधारभूत संरचना संबंधी कार्य होंगे।

मरीजों को राहत मिलेगी

– जिले में सुनेल सीएचसी को सैटेलाइट चिकित्सालय बनाया गया है, वहीं भवानीमंडी को उप जिला चिकित्सालय घोषित किया गया है। दोनों जगह बेड की संख्या बढऩे व विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने से मरीजों को राहत मिलेगी।

डॉ. साजिद खान, सीएमएचओ,झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / जिले में होगा विकास: झालावाड़ में रिंग रोड, अकलेरा में खुलेगा कॉलेज, सिंचाई के लिए बनेंगे एनिकट

ट्रेंडिंग वीडियो