scriptपुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु नवआरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, ट्रेनिंग के लिए चार दिन पहले ही आए थे | Trainee constable dies of heart attack in police training school in Jhalrapatan | Patrika News
झालावाड़

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु नवआरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, ट्रेनिंग के लिए चार दिन पहले ही आए थे

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालरापाटन में मंगलवार सुबह एक प्रशिक्षु नवआरक्षक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के गांव बडोली माधोपुर निवासी नवआरक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत (28) की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई।

झालावाड़Feb 18, 2025 / 04:11 pm

Kamlesh Sharma

झालरापाटन (झालावाड़)। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालरापाटन में मंगलवार सुबह एक प्रशिक्षु नवआरक्षक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के गांव बडोली माधोपुर निवासी नवआरक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत (28) की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर इसे हार्ट अटैक माना जा रहा है। जितेंद्र सिंह चार दिन पहले 16 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए झालरापाटन आया था।
17 फरवरी को उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। मंगलवार सुबह नाश्ता करने के बाद उसे सीने में तेज दर्द होने की शिकायत हुई। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल प्रशासन ने तत्काल उसे एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें

निकासी में नाचते समय आया हार्ट अटैक, 23 वर्षीय युवक की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। सीनियर फिजिशियन डॉ रघुनंदन मीणा ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई है।
हालांकि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है। उनके यहां पहुंचने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhalawar / पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु नवआरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, ट्रेनिंग के लिए चार दिन पहले ही आए थे

ट्रेंडिंग वीडियो