scriptजिले के दो राशन डीलर ने किया 550 क्विंटल गेहूं का गबन, निरस्त की दुकानें | -अब 27 रूपए किलो के हिसाब से होगी वसूली | Patrika News
झालावाड़

जिले के दो राशन डीलर ने किया 550 क्विंटल गेहूं का गबन, निरस्त की दुकानें

-अब 27 रूपए किलो के हिसाब से होगी वसूली – तीन माह में रिकवरी नहीं करवाने पर पुलिस में होगा मामला दर्ज झालावाड़.जिले में गरीबों के राशन पर उचित मूल्य दुकानदार ही डाका डाल रहे हंै। हर माह में कुछ लोगों का राशन बचाकर गबन कर रहे हैं। ये काम पिछले तीन-चार साल से चल […]

झालावाड़May 13, 2025 / 11:51 am

harisingh gurjar

-अब 27 रूपए किलो के हिसाब से होगी वसूली

– तीन माह में रिकवरी नहीं करवाने पर पुलिस में होगा मामला दर्ज

झालावाड़.जिले में गरीबों के राशन पर उचित मूल्य दुकानदार ही डाका डाल रहे हंै। हर माह में कुछ लोगों का राशन बचाकर गबन कर रहे हैं। ये काम पिछले तीन-चार साल से चल रहा है। ऐसे में जिले के दो राशन डीलरों ने करीब 550 क्विंटल गेहूं का गबन कर दिया। हालांकि रसद विभाग ने दोनों राशन डीलर मऊ बोरदा व खानपुर की दुकान को निरस्त कर निकट की दुकानों पर अटैचमेंट दिया गया है। इसलिए किया सस्पेंड- जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने बताया कि जिले के खानपुर में पवन शर्मा व मऊ बोरदा में मूलचन्द की दुकानों को निरस्त किया गया है। मऊ बोरदा की दुकान पर 350 क्विंटल व खानपुर की दुकान पर 190 क्विंटल गेहूं के गबन का मामला सामने आने पर दोनों दुकानें सस्पेंड कर दी गई है।

हर पखवाड़े में समय पर देना होता है-

जिले के सभी राशन डीलरों को 1 से 15 तारीख तक तय समय में उपभोक्ताओं को गेहूं का वितरण करना होता है। लेकिन जिले में कई राशन डीलर समय पद दुकानों नहीं खोलते हैं। वहीं कुछ डीलर हर माह थोड़ा-थोड़ा गेहूं बचाकर गबन कर लेते हैं। इसी तरह से खानपुर व मऊ बोरदा डीलरों द्वारा 550 क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ है।

12 लाख से अधिक की होगी रिकवरी-

दोनों राशन डीलर को तीन माह के लिए नोटिस दिया गया है। अगर तीन माह में गेहूं की रिकवरी नहीं होती है तो रसद विभाग द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। ऐसे में 550 क्विंटल गेहूं की बाजार मूल्य से करीब 12.50 लाख रूपए की रिकवरी करवाई जाएगी।
दो दुकानें सस्पेंड की-

खानपुर व मऊ बोरदा राशन डीलर की दुकान को सस्पेंड कर पास की दुकानों पर अटैचमेंट दिया गया है। तीन माह में गेहूं की रिकवरी नहीं होती है तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

देवराज रवि, जिला रसद अधिकारी, झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / जिले के दो राशन डीलर ने किया 550 क्विंटल गेहूं का गबन, निरस्त की दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो