scriptTrain Cancelled: जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट से करने वाले हैं सफर तो पढ़ें ये खबर, इतने दिन रद्द रहेगी ट्रेन | Jodhpur-Howrah Superfast canceled on 24 and 25 February | Patrika News
जोधपुर

Train Cancelled: जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट से करने वाले हैं सफर तो पढ़ें ये खबर, इतने दिन रद्द रहेगी ट्रेन

Jodhpur-Howrah Superfast: गाड़ी संख्या 12324/12323, बाड़मेर- हावड़ा बाड़मेर सुपरफास्ट 26 फरवरी को बाड़मेर व 28 फरवरी को हावड़ा से बाड़मेर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।

जोधपुरFeb 22, 2025 / 10:25 am

Rakesh Mishra

Jodhpur-Howrah Superfast
Train News: रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 के तहत परिचालनिक कारणों से जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर से हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों को आवागमन में रद्द करने का निर्णय लिया है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कारण से गाड़ी संख्या 12308/12307, जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट जोधपुर से 24 व 25 तथा हावड़ा से 25 व 26 फरवरी को रद्द की गई है।

संबंधित खबरें

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12324/12323, बाड़मेर- हावड़ा बाड़मेर सुपरफास्ट 26 फरवरी को बाड़मेर व 28 फरवरी को हावड़ा से बाड़मेर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22308/22307, बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 22, 23 व 26 फरवरी तथा हावड़ा से 24 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकोता-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 27 और कोलकाता से 28 फरवरी को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

कोटा से होगी सीधी उज्जैन की कनेक्टिविटी, मेट्रो जैसी मिलेगी सुविधाएं, चलेगी नमो भारत एक्सप्रेस रैपिड ट्रेन!

बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन का मार्ग बदला

उक्त कारणों से गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो 26 फरवरी को बीकानेर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर संचालित होगी।

Hindi News / Jodhpur / Train Cancelled: जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट से करने वाले हैं सफर तो पढ़ें ये खबर, इतने दिन रद्द रहेगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो