scriptPhalodi Satta Bazar: सच हुई फलोदी सट्टा बाजार की बात, पहले ही कर दी थी BJP के जीत की भविष्यवाणी, कौन होगा दिल्ली का CM? | Delhi Assembly Elections 2025, Phalodi Satta Bazaar prediction proved true | Patrika News
जोधपुर

Phalodi Satta Bazar: सच हुई फलोदी सट्टा बाजार की बात, पहले ही कर दी थी BJP के जीत की भविष्यवाणी, कौन होगा दिल्ली का CM?

Phalodi Satta Market: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। नतीजों से एक दिन पहले ही फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा की जीत का पूर्वानुमान जारी किया था।

जोधपुरFeb 08, 2025 / 03:49 pm

Rakesh Mishra

Phalodi Satta Bazar Update News
Phalodi Satta Bazar Update News: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2025) में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार कर ली है । अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें पटखनी दी।
इस बीच एक बार फिर राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। दरअसल नतीजों से एक दिन पहले शुक्रवार को फलोदी सट्टा बाजार ने नए भाव जारी किए थे। इन भावों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलना बताया गया था।
अब रिजल्ट भी कुछ वैसा ही आया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वहीं आम आदमी पार्टी मैदान से बाहर हो चुकी है। बाजार ने भाजपा के 40 से ज्यादा और आप पार्टी के 20 से ज्यादा सीटों पर जीतने की भविष्यवाणी की थी। वहीं अब दिल्ली में इस बात पर चर्चा शुरु हो चुकी है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा।

पहले भावों में आगे थी आप पार्टी

दिल्ली विधानसभा में वोटिंग से पहले जब बाजार ने भाव जारी किए थे, तो उसमें आप पार्टी काफी आगे थी। उस वक्त बाजार ने आप पार्टी के 45 से ज्यादा सीटों पर जीतने का अनुमान जारी किया था। वहीं भाजपा को 25 से 30 सीटें दी जा रही थी। इसके बाद नतीजों से करीब तीन दिन पहले तक आप पार्टी आगे चल रही थी। हालांकि 6 फरवरी को बाजार ने भावों में बदलाव कर दिया था। इस दिन फलोदी सट्टा बाजार ने आप पार्टी को 35 से 37 सीटें दी थीं। वहीं भाजपा के खाते में 33 से 35 सीटें जाने का अनुमान लगाया था।
यह वीडियो भी देखें

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

फलोदी सट्टा बाजार ने शुरुआत से ही कांग्रेस को दौड़ से बाहर रखा था। बाजार ने कांग्रेस पार्टी के लिए कोई भी भाव जारी नहीं किए थे। बाजार का मानना था कि इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। वहीं परिणामों में भी कुछ ऐसा ही दिखा है।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी फलोदी में सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में AAP की हार, BJP की जीत: CM भजनलाल बोले- ‘यह जीत, PM मोदी पर जनता के विश्वास की मुहर’

Hindi News / Jodhpur / Phalodi Satta Bazar: सच हुई फलोदी सट्टा बाजार की बात, पहले ही कर दी थी BJP के जीत की भविष्यवाणी, कौन होगा दिल्ली का CM?

ट्रेंडिंग वीडियो