फॉलोवर संख्या बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ने अपनाया अनोखा तरीका, बांटी मुफ्त में सोने की नाक की कील
Jewelers distribute free gold nose pin कानपुर में ज्वैलरी की एक दुकान पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, पुरुषों, बच्चों की लाइन लगी थी। मुफ्त में नाक की सोने की कील बांटी जा रही थी। जिसकी कीमत करीब पांच सौ रुपए है।
Jewelers distribute free gold nose pin कानपुर में इंस्टाग्राम, युटुब चलाने वालों के लिए ज्वैलर्स ने मुफ्त में नाक की कील देने की घोषणा की तो सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिलाएं दुकान पर पहुंच गई। बड़ी संख्या में लोग लाइन में खड़े दिखाई पड़े। जिनके पास इंस्टाग्राम का अकाउंट नहीं था। उन्होंने भी इंस्टाग्राम डाउनलोड पर अपना अकाउंट बनवा लिया। ज्वैलर्स कहना है कि लोग प्रमोशन के लिए बड़े-बड़े कलाकारों को बुलाकर पैसे खर्च करते हैं। उन्होंने जनता को मुफ्त में सोने की कील देने का निश्चय किया। अबतक करीब 700 लोगों को कील दी गई है। मामला बर्रा क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ज्वैलरी की दुकान पर सैकड़ो की संख्या पहुंच गई देखते-देखते लंबी लाइन लग गई। सोने चांदी की दुकान में मुफ्त में सोने की कील बांटी जा रही थी। दुकानदार ने घोषणा की थी कि सोशल मीडिया पर फॉलो करने, रील शेयर और लाइक करने पर सोने की कील दी जाएगी। सोने की की मुफ्त में लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। इसके लिए कई घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ा। जिनके पास इंस्टाग्राम में अकाउंट नहीं था। उन्होंने मौके पर ही अपना अकाउंट भी बनवा लिया। वहीं कुछ लोग मजे लेते भी देखे गए।
क्या कहते हैं ज्वैलर्स?
ज्वैलर्स ने बताया कि उसकी दुकान में चार से पांच प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर ज्वैलरी बेची जाती है। इंस्टाग्राम, युटुब पर अकाउंट को प्रमोशन करने के लिए उन्होंने मुफ्त में कील देने कील घोषणा की। लोग प्रमोशन के लिए बड़े-बड़े कलाकारों को बुलाते हैं और काफी पैसा खर्च करते हैं। उन्होंने निश्चय किया कि जनता को मुफ्त में नाक की कील देकर फॉलोवर बढ़ायेंगे। एक कील की कीमत करीब पांच सौ रुपए है। अब तक करीब 700 लोगों को सोने की कील मुफ्त में दी गई है। प्रमोशन के नाम पर ज्वैलर्स का यह तरीका चर्चा का विषय बना है।
Hindi News / Kanpur / फॉलोवर संख्या बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ने अपनाया अनोखा तरीका, बांटी मुफ्त में सोने की नाक की कील