उत्तर प्रदेश के कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए 13 साल की नाबालिग किशोरी गई थी। जिसे एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसे झांसी स्थित प्रेम नगर थाना अंतर्गत गढ़िया गांव ले गया। जहां उसने किशोरी को आकाश राजपूत के हाथ बेच दिया। आकाश राजपूत ने बंधक बनाकर किशोरी को अपने साथ रख लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
क्या कहती है रेल बाजार थाना पुलिस?
इधर नाबालिग के परिजन ने रेल बाजार में तहरीर देकर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए टीम गठित की। सर्विलांस का भी सहारा लिया गया। किशोरी को झांसी से बरामद किया गया। रेल बाजार थाना पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किशोरी के मजिस्ट्रेटी बयान और मेडिकल भी कराया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के माध्यम से जेल भेजा गया है। बहला-फुसलाकर कर ले जाने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।