scriptपान मसाला उद्यमी के यहां छापा, भारी मात्रा में सोना-नगदी बरामद, नौकर भी करोड़ों के मालिक | Raids: Pan masala industrialist house and fectory, servant also owner of crores | Patrika News
कानपुर

पान मसाला उद्यमी के यहां छापा, भारी मात्रा में सोना-नगदी बरामद, नौकर भी करोड़ों के मालिक

Income tax and GST raids कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी में बड़े खुलासे हो रहे हैं। 100 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के विषय में जानकारी मिली है। उद्यमी के नौकर भी कई करोड़ के मालिक हैं। एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारने की कार्रवाई चल रही है।

कानपुरFeb 15, 2025 / 09:06 am

Narendra Awasthi

पान मसाला उद्यमी के यहां इनकम टैक्स का छापा
Income tax and GST raids कानपुर आयकर विभाग और जीएसटी की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। पान मसाला के साथ इत्र के व्यापार में भी टैक्स की चोरी की गई है। 100 से ज्यादा बोगस फर्जी कंपनियों के विषय में जानकारी मिली है। करोड़ों का कैश भी मिला है। जिसे गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई है। एक साथ 47 ठिकाने पर आयकर विभाग का छापा मारने की कार्रवाई चल रही है। इस दौरान कानपुर के अतिरिक्त गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, गोवा, बैंगलोर, मुंबई की संपत्तियों के विषय में भी जानकारी मिली है। बताया जाता है पान मसाला की काली कमाई को रियल एस्टेट में इंवेस्ट किया गया है। बीते बुधवार से कानपुर, कन्नौज सहित अन्य स्थानों पर छापा मारने की कार्रवाई चल रही है। ‌
यह भी पढ़ें

50 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नियमित तैनाती, 39 डीएसपी और 11 को एसीपी, देखें पूरी सूची

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एसएनके की पहचान पान मसाला बनाने के रूप में होती है। आयकर विभाग और जीएसटी की टीम ने बुधवार को छापा मारने की कार्रवाई शुरू की थी। शुक्रवार को पान मसाला और इत्र व्यापारी के यहां से 15 किलो बुलियन सोना भी बरामद हुआ है। छापामारी के दौरान मिले दस्तावेजों से जानकारी मिली कि पान मसाला उद्यमी के नौकर के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। यह संपत्ति मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में खरीदी गई है। ये नौकर लंबे समय से पान मसाला उद्यमी के यहां नौकरी कर रहे हैं। बताया जाता है करीब सौ फर्जी कंपनी भी मिली है। ‌अब तक लगभग 15 करोड़ की नगदी और 40 करोड़ के जेवर बरामद में हुए हैं। 70 करोड रुपए टैक्स चोरी भी पकड़ी गई है।

यहां पर मारा गया छापा

जीएसटी और आयकर विभाग की टीम ने बीते बुधवार को कन्नौज और कानपुर में सहित अन्य स्थानों पर एक साथ छापा मारने की कार्रवाई की। जिसमें कानपुर के पान की स्थिति दो फैक्ट्री भी शामिल है। इसके अतिरिक्त पांडू नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, किदवई नगर, स्वरूप नगर आदि मोहल्ले में स्थित आवासों पर भी टीम ने छापा मारा। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी छापा मारने की कार्रवाई चल रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी चेक कर रहे हैं कि कहीं महत्वपूर्ण साक्ष्य मिटाये तो नहीं गए हैं। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से उद्यमियों के माथे में पसीना आ रहा है।

Hindi News / Kanpur / पान मसाला उद्यमी के यहां छापा, भारी मात्रा में सोना-नगदी बरामद, नौकर भी करोड़ों के मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो