यह रखी गई है आरक्षित विशेष ट्रेन सेवा
01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 7 अप्रेल से 30 अप्रेल तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसकी 25 फेरे रहेंगे। 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष 8 अप्रेल से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 19 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 4.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इसकी भी 25 फेरे रहेंगे। इस ट्रेन का ठहवरा कटनी में होगी।
एलटीटी-मऊ-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष
01123 द्वि-साप्ताहिक विशेष 6 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.20 बजे मऊ पहुंचेगी। इसकी 24 फेरे रहेंगे। 01124 द्वि-साप्ताहिक विशेष 8 अप्रेल से 1 जुलाई तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 5.50 बजे मऊ से रवाना होगी और अगले दिन 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इसके भी 24 फेरे तय किए गए हैं। ट्रेन का कटनी स्टॉपेज किया गया है। इसी प्रकार 01123 अध्यापक विशेष 2 मई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.20 बजे मऊ पहुंचेगी। 01124 अध्यापक विशेष 10 जून को मऊ से 5.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह भी कटनी में रुकेगी। एलटीटी-बनारस के रहेंगे 48 फेरे 01053 द्वि-साप्ताहिक विशेष 9 अप्रेल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी इसके 24 फेरे रहेंगे। 01054 द्वि-साप्ताहिक विशेष 10 अप्रेल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी इसका ठहराव कटनी में रहेगा। 01043 साप्ताहिक एसी 8 अप्रेल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी इसके 12 फेरे रहेंगे। 01044 साप्ताहिक एसी विशेष 9 अप्रेल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से चलकर तीसरे दिन 11 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी इसके 12 फेरे रहेंगे। कटनी के लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी के 24 फेरे इसी प्रकार 01145 साप्ताहिक 7 अप्रेल से 23 जून तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर और तीसरे दिन 2.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी इसके 12 फेरे रहेंगे। 01146 साप्ताहिक विशेष 9 अप्रेल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को 21 बजे आसनसोल से रवाना होगी और तीसरे दिन 8.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी यह भी 12 फेरे लगाते हुए कटनी होकर चलेगी। पुणे-दानापुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक विशेष 50 फेरे लगाकर कटनी से होकर चलेगी। इसमें ट्रेन क्रमांक 01481 द्वि-साप्ताहिक विशेष 7 अप्रेल से से 30 जून व ट्रेन नंबर 01482 द्वि-साप्ताहिक 9 अप्रेल से 2 जुलाई तक शामिल है।
अच्छी पहल: नगर निगम में 100 एचपी का लगेगा सोलर ग्रिड सिस्टम
पुणे-गाजीपुर सिटी की भी सुविधा
01431 द्वि-साप्ताहिक विशेष 8 अप्रेल से 27 जून तक 24 फेरे, 01432 द्वि-साप्ताहिक 10 अप्रेल से 29 जून 24 फेरे लगाएगी। कटनी में भी ठहराव रहेगा। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा ग्रीष्मकालीन के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
पुणे-दानापुर साप्ताहिक लगाएगी 24 फेरे
इसी प्रकार 01105 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 8 अप्रेल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 6 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह 12 फेरे लगाएगी। 01106 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 10 अप्रेल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 8.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 फेरा लगाएगी, जिसमें कटनी के भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार 01415 पुणे-गाजीपुर सिटी, 01416 पुणे साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 26 फेरे लगाएगी।