scriptबेटी के विवाह के लिए रखे गहने व रुपए बदमाशों ने किए पार, सात लाख से अधिक की चोरी | Theft in mahner village | Patrika News
कटनी

बेटी के विवाह के लिए रखे गहने व रुपए बदमाशों ने किए पार, सात लाख से अधिक की चोरी

पुलिस ने दर्ज की 90 हजार रुपए की एफआइआर, उमरियापान के महनेर गांव की घटना

कटनीApr 23, 2025 / 08:20 pm

balmeek pandey

CG Theft News: कोरबा में बड़ी वारदात! बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरी, नकदी समेत जेवरात पार
कटनी. शहर व जिले में ठगी, लूट, चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मौका मिलते ही बदमाश घरों के ताले चटका रहे हैं। एकबार फिर उमरियापान थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना सामने आई हैं। माता-पिता ने मेहनत करके बेटी के विवाह के लिए गहने व रुपए संजोये थे, जिनको बदमाशों ने घर का ताला चटकाकर पार कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम महनेर निवासी हरभजन काछी पिता रामगोपाल काछी (70) के यहां अज्ञात बदमाश ने चोरी की है। सोमवार की रात परिवार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चला गया था, तभी घात लगाए बदमाशों ने घर का ताला तोड़ा और आलमारी आदि में रखे सोने-चांदी के लगभग 4 लाख रुपए कीमती जेवरात व 3.50 लाख रुपए नकद पार कर दिए हैं।

परिजनों को लगा सदमा

बताया जा रहा है कि हरभजन काछी ने बेटी के विवाह के लिए रुपए व गहने संजोकर रखे थे। बेटी को 28 अप्रेल को तिलक जाना था व 1 मई की शादी थी। घर में शादी की जोरशोर से तैयारी चल रही थी, इसी बीच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और गहने व रुपए पार कर दिए हैं। चोरी की घटना से परिजनों को बड़ा सदमा लगा है, वे परेशान है कि अब कैसे बेटी की शादी की तैयारी करेंगेे।
हादसों में 5 लोगों की मौत, परिजनों में छाया मातम, सामने आई बेपरवाही

मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वॉयड

चोरी की घटना में जांच करने के लिए पुलिस लाइन से डॉग स्क्वॉयड को भी बुलवाया गया। फिंगरप्रिंट की टीम भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने इस चोरी की इस घटना में एफआइआर महज 90 हजार रुपए की ही की है। पुलिस का अपना तर्क यह होता है कि गहने पुराने हैं, बिल नहीं है। वहीं दूसरी ओर बड़ी चोरी होने से साख न खराब हो, इसलिए भी कम रुपए की कायमी की जाती है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑटो में सफाई से पार किए रुपए

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने ऑटो में सफर कर रहे एक व्यापारी को निशाना बनाया है। राजकुमार प्यासी (60) निवासी वार्ड क्रमांक 17 दुबे कॉलोनी डॉ. श्रीराम पाठक गली के अज्ञात बदमाश ने 90 हजार रुपए पार कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी दुर्गा चौक से घण्टाघर ऑटो में बैठकर आ रहे थे। तभी बैग से बदमाशा ने रुपए साफ कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
खेत में 8 साल की बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी व जीजा ने साली को बनाया हवश का शिकार

लगातार हो रही घटनाओं से खड़े हो रहे सवाल

लागातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में माधवनगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया है, कुठला, रंगनाथ नगर, कोतवाली क्षेत्र की कई बड़ी चोरियां अनट्रेस हैं। पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल साबित हो रहा है। बदमाश शहर व ग्रामीण इलाकों में बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

थाना प्रभारी ने कही यह बात

दिनेश तिवारी, थाना प्रभारी उमरियान ने कहा कि चोरी के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर मामले को जांच में लिया है। अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर तलाश की जा रही है। अभी कितने जेवर व रुपए चोरी हुए हैं, इसकी वास्तविकता का पता नहीं चला है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Katni / बेटी के विवाह के लिए रखे गहने व रुपए बदमाशों ने किए पार, सात लाख से अधिक की चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो