scriptहादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, वनरक्षक की दर्दनाक मौत | CG Road accident: High speed car collided with tree, forest guard died | Patrika News
कवर्धा

हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, वनरक्षक की दर्दनाक मौत

CG Road accident: एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा भीड़ी। जिससे कार सवार वनरक्षक प्रेमसागर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

कवर्धाMar 29, 2025 / 04:58 pm

चंदू निर्मलकर

kawardha accident news
CG Road Accident: कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र चिल्फी से रेंगाखार मार्ग में गुरूवार की देर रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा भीड़ी। जिससे कार सवार वनरक्षक प्रेमसागर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

CG Road Accident: शादी में गया था वनरक्षक

घटना के तुरंत बाद 112 की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेंगाखार थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच मृतक प्रेम सागर शर्मा (30) निवासी ग्राम चगुर्दा खैरागढ़ अपनी कार से स्वयं चलाते हुए मुड़घुसरी शादी में गया था। वहां से वापस निवास समानपुर जा रहा था। गाड़ी अनियंत्रित होने से रामपुर के आगे पेड़ से टकराकर एक्सीडेंट हो गया। जिसे रेंगाखार अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: बड़ा हादसा! तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, दबकर एक युवक की मौत, 4 घायल

मृतक बीट गार्ड नंदनी समनापुर में फॉरेस्ट गार्ड पद पर पदस्थ था। वर्तमान में समनापुर में निवास करता है। थाना रेंगाखार में मार्ग कायम कर पीएम कराया गया। दुर्घटना कार की हालत देखकर इसके रतार का अंदाजा लगाया जा सकता है। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है।
चालक की तरफ से कार का आधा से ज्यादा हिस्सा डेमेज हुआ है। कार में मृतक के अलावा क्या और लोग थे या फिर वो अकेला था, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। वह खुद कार पर नियंत्रण खो दिया या फिर किसी ने उसे ठोकर मारी या फिर किसी को बचाने के फेर में वह खुद पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद रेंगाखार पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Kawardha / हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, वनरक्षक की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो