भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंतध्र्यान होने के 80 वर्ष बाद देश के लोगों में उनकी स्मृतियां मलीन हुई हैं। उनकी याद में आयोजित होने वाली सामाजिक और सरकारी गतिविधियां घटी हैं। फिर भी उनकी जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में रक्तदान शिविर, फुटबॉल और क्रिकेट मैच सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लोगों में उनके प्रति आवेग है। लोगों का एक वर्ग अपनी नई पीढ़ी में नेताजी की स्मृतियां जीवंत रखना चाहता है। ऐसे लाखों लोग हर वर्ष अपने परिजनों और बच्चों के साथ महानगर स्थित नेताजी भवन आते हैं। यह उनका पैतृक आवास था और अब यह संग्रहालय है, जहां उनसे जुड़ी स्मृतियां संजोई गई हैं।
कोलकाता•Jan 24, 2025 / 04:04 pm•
Rabindra Rai
अपनी नई पीढ़ी में नेताजी की यादें जिंदा रखना चाहते हैं परिजन
Hindi News / Kolkata / अपनी नई पीढ़ी में नेताजी की यादें जिंदा रखना चाहते हैं परिजन