scriptकोचिंग सिटी कोटा में फिर मचा कोहराम, छात्र ने किया सुसाइड, दो महीने में 7 स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या | Coaching city Kota is in turmoil again, student commits suicide, 7 students committed suicide in two months | Patrika News
कोटा

कोचिंग सिटी कोटा में फिर मचा कोहराम, छात्र ने किया सुसाइड, दो महीने में 7 स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या

कोचिंग सिटी में छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।

कोटाFeb 11, 2025 / 12:55 pm

Manish Chaturvedi

kota suicide case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota News : कोचिंग सिटी में छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आज फिर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मामला आज सुबह का है। छात्र नीट की तैयारी कर रहा था। मृतक अंकुश मीणा सवाई माधोपुर का रहने वाला था और दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आत्महत्या की सूचना पर दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से सुसाइड करना सामने आया है। छात्र के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि अंकुश कोटा के एक कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। आज सुबह उसने अपने पिता से मोबाइल पर बात की थी। उसके बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली। वह प्रताप नगर इलाके में स्थित मकान में 2 महीने पहले ही रहने आया था। उसके मौसी का लड़का भी पड़ोस में रहता है। मौसी का लड़का अंकुश उसके कमरे पर आया तब घटना का पता लगा। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
2025 में कोटा में 7 वें छात्र का सुसाइड..

8 जनवरी: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के JEE छात्र नीरज ने फांसी लगाई।
9 जनवरी: मध्य प्रदेश के एक छात्र ने आत्महत्या की।
17 जनवरी: ओडिशा के छात्र ने सुसाइड किया।
18 जनवरी: बूंदी जिले के छात्र ने आत्महत्या की।
22 जनवरी: गुजरात की छात्रा ने सुसाइड किया।
22 जनवरी: असम के छात्र ने आत्महत्या कर ली।
11 फरवरी : सवाई माधोपुर के छात्र ने आत्महत्या की।

Hindi News / Kota / कोचिंग सिटी कोटा में फिर मचा कोहराम, छात्र ने किया सुसाइड, दो महीने में 7 स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो