कमरे में पंखे से लटका मिला शव
अंकुश कोटा के दादाबाड़ी इलाके के प्रताप नगर में एक पीजी में रहता था। मंगलवार को जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पीजी मालिक को शक हुआ। कई बार खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो अंकुश का शव पंखे से लटका मिला।
शादी करने के लिए परेशान करता था क्लासमेट, घर पर आकर भी धमकाया, फिर मां नहाने गई तो बेटी ने उठाया ऐसा कदम
कारणों का नहीं लगा पता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। सुसाइड पढ़ाई की वजह से मानसिक तनाव या व्यक्तिगत कारणों से हुई है इसकी जांच की जा रही है।
शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने अंकुश के माता-पिता को सूचना दे दी है और उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।