पूरे माह मौसम इसी तरह रहने की उम्मीद है। फरवरी सर्दी सीजन का आखिरी माह माना जाता है। ऐसे में तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। फरवरी की शुरुआत से ही इस बार उतार-चढ़ाव का क्रम चल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण हवा में बार-बार परिवर्तन हो रहा है, ऐसे में कभी हल्की गर्मी तो कभी ठंडक की स्थिति बन रही है। सोमवार को तीखी धूप के कारण रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
धीरे-धीरे बढ़ेगा पारा, हल्के बादलों की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अभी लगातार इसी तरह की स्थिति रहेगी। अभी एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान की ओर है। आगामी 24 घंटों के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस सप्ताह यानी अगले चार से पांच दिन तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है, हल्के बादल रह सकते हैं।