scriptविषाक्त पदार्थ खाकर कॉलेज छात्र ने किया सुसाइड, पिता बोले ‘धमका रहा था पड़ोसी’ | Rahul Kushwah 20 Year Youth Died By Consuming Toxic Substances In Kota's Chechat Town After Threat | Patrika News
कोटा

विषाक्त पदार्थ खाकर कॉलेज छात्र ने किया सुसाइड, पिता बोले ‘धमका रहा था पड़ोसी’

राहुल चेचट महाविद्यालय में पढ़ाई करता था। उसे दो दिन से पास ही रहने वाला एक लड़का धमकी दे रहा था। जिससे वह दो दिन से सहमा हुआ था।

कोटाFeb 11, 2025 / 01:08 pm

Akshita Deora

Kota Suicide News: कोटा के चेचट कस्बे में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने पास में ही रहने वाले एक युवक पर धमकी देने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता मोहन कुशवाह ने बताया कि रविवार रात को काम से घर आया। जिसके बाद सभी परिवार जनों ने साथ खाना खाया। बड़ा बेटा राहुल कुशवाहा (20) ने भोजन नहीं किया।
थोड़ी देर बाद राहुल बेहोश हो गया। उसके मुंह से झाग आने लगे। उसे लोगों की मदद से चेचट सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जांच कर जहर खाने की बात बताई। ऐसे में उसे झालावाड ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल चेचट महाविद्यालय में पढ़ाई करता था। उसे दो दिन से पास ही रहने वाला एक लड़का धमकी दे रहा था। जिससे वह दो दिन से सहमा हुआ था।
यह भी पढ़ें

Kota में एक और सुसाइड, पंखे से लटका मिला NEET की तैयारी कर रहा 18 साल का कोचिंग स्टूडेंट

मामले में एसएचओ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पिता के अनुसार उसे कोई युवक चोरी का आरोप लगाकर धमकी दे रहा था, जबकि ऐसा कोई मामला थाने नहीं पंहुचा।

Hindi News / Kota / विषाक्त पदार्थ खाकर कॉलेज छात्र ने किया सुसाइड, पिता बोले ‘धमका रहा था पड़ोसी’

ट्रेंडिंग वीडियो