Patrika Raksha Kavach: SP ने साइबर क्राइम को लेकर किया स्टूडेंट्स को जागरूक, फ्रॉड से बचने के बताए मंत्र
राजस्थान पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान से मिली मदद
पहले तो दलपत सिंह घबरा गए, लेकिन उन्हें राजस्थान पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान की जानकारी थी। उन्होंने तुरंत समझ लिया कि यह ठगी का प्रयास है। ठग ने दस्तावेज मांगे तो उन्होंने उसे बताया कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करने की चेतावनी दी तो ठग ने कॉल काट दिया।विशेषज्ञों की सलाह
विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे ठग मानसिक दबाव बनाकर व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों में – धमकी भरे कॉल आने पर घबराएं नहीं। अधिकारी बन जानकारी मांगने वालों से सावधान रहें।Patrika Raksha Kavach: ‘मोबाइल-सोशल मीडिया का समझदारी से करेंगे उपयोग, अन्य को भी करेंगे जागरूक’
ओटीपी या बैंक डिटेल किसी को न दें। तत्काल साइबर सेल या पुलिस को सूचित करें। अगर कोई खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर धमकी दे, तो घबराएं नहीं। तुरंत पुलिस को सूचना दें।सतीश चंद, सीआई, साइबर थाना