script40 फीट ऊंची शिवलिंग पर ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा, देखने उमड़ी भारी भीड़, देखें Rawatbhata Mahotsav की शानदार तस्वीरें | Flower Shower From Drone And 40 Feet High Shivling Are Attraction Point Of Rawatbhata Mahotsav | Patrika News
कोटा

40 फीट ऊंची शिवलिंग पर ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा, देखने उमड़ी भारी भीड़, देखें Rawatbhata Mahotsav की शानदार तस्वीरें

रावतभाटा महोत्सव के अवसर पर राणा पूंजा स्टेडियम में 40 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई। इस बीच ड्रोन से फूलों की वर्षा की गई।

कोटाFeb 21, 2025 / 01:53 pm

Akshita Deora

रावतभाटा महोत्सव 2025 में बुधवार रात विरासत मंच उदयपुर के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। राणा पूंजा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थानी लोक संगीत पर लवीना प्रजापत, पायल वैष्णव, आकांक्षा प्रजापत और लुभावना ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
Rawatbhata Mahotsav
मंच के प्रेम प्रकाश ने मटकी नृत्य चकरी नृत्य की प्रस्तुति दी तो दर्शकों से भरा स्टेडियम तालिया से गूंज उठा। कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी आमेटा के नेतृत्व में कलाकारों ने भवाई नृत्य, तेरहताल, चरी नृत्य कालबेलिया नृत्य और घूमर नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा मेवाड़ के लोक कलाकार लोकनाट्य गवरी के कलाकारों ने अपनी विशेष शैली का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में लंगा गायकी की विशेष शैली में सद्दाम खान और उनकी पार्टी ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम देर रात एक बजे तक चला कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
Rawatbhata Mahotsav
इस मौके पर मुय अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति विश्व में बेमिसाल है। रावतभाटा महोत्सव का पहली बार आयोजन उमंग का अवसर है, राजस्थानी संस्कृति से युवा पीढ़ी अवगत हो यह आज के समय की आवश्यकता है। परियोजना निदेशक शरत कुमार ने कहा कि रावतभाटा महोत्सव से हमारी संस्कृति के बारे में समझ बढ़ेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए नगर के अलावा आसपास क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
Rawatbhata Mahotsav

40 फीट ऊंची प्रतिमा के किए दर्शन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रावतभाटा महोत्सव के अवसर पर राणा पूंजा स्टेडियम में लगाई गई 40 फीट की शिवलिंग की प्रतिमा का सांसद सीपी जोशी ने दर्शन का लाभ लिया। रावतभाटा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अंकिता ने सांसद को सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण भी दिया। इस बीच ड्रोन से फूलों की वर्षा की गई। यहां पर प्रदर्शनी लगाई गई है और प्रदर्शनी में नाटिका के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक कार्यों के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Rawatbhata Mahotsav

Hindi News / Kota / 40 फीट ऊंची शिवलिंग पर ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा, देखने उमड़ी भारी भीड़, देखें Rawatbhata Mahotsav की शानदार तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो