रावतभाटा महोत्सव 2025 में बुधवार रात विरासत मंच उदयपुर के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। राणा पूंजा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थानी लोक संगीत पर लवीना प्रजापत, पायल वैष्णव, आकांक्षा प्रजापत और लुभावना ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
मंच के प्रेम प्रकाश ने मटकी नृत्य चकरी नृत्य की प्रस्तुति दी तो दर्शकों से भरा स्टेडियम तालिया से गूंज उठा। कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी आमेटा के नेतृत्व में कलाकारों ने भवाई नृत्य, तेरहताल, चरी नृत्य कालबेलिया नृत्य और घूमर नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा मेवाड़ के लोक कलाकार लोकनाट्य गवरी के कलाकारों ने अपनी विशेष शैली का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में लंगा गायकी की विशेष शैली में सद्दाम खान और उनकी पार्टी ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम देर रात एक बजे तक चला कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
इस मौके पर मुय अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति विश्व में बेमिसाल है। रावतभाटा महोत्सव का पहली बार आयोजन उमंग का अवसर है, राजस्थानी संस्कृति से युवा पीढ़ी अवगत हो यह आज के समय की आवश्यकता है। परियोजना निदेशक शरत कुमार ने कहा कि रावतभाटा महोत्सव से हमारी संस्कृति के बारे में समझ बढ़ेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए नगर के अलावा आसपास क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
40 फीट ऊंची प्रतिमा के किए दर्शन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रावतभाटा महोत्सव के अवसर पर राणा पूंजा स्टेडियम में लगाई गई 40 फीट की शिवलिंग की प्रतिमा का सांसद सीपी जोशी ने दर्शन का लाभ लिया। रावतभाटा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अंकिता ने सांसद को सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण भी दिया। इस बीच ड्रोन से फूलों की वर्षा की गई। यहां पर प्रदर्शनी लगाई गई है और प्रदर्शनी में नाटिका के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक कार्यों के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Hindi News / Kota / 40 फीट ऊंची शिवलिंग पर ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा, देखने उमड़ी भारी भीड़, देखें Rawatbhata Mahotsav की शानदार तस्वीरें