scriptशादी में डांस करते समय दुल्हन के मौसा को मारा धक्का, बचाने गए मामा पर चाकू से किया वार, हालत गंभीर | Dispute And Stabbing In 2 Places Of Kota Wedding Ceremony Youth Stabbed Bride's Maternal Uncle Hospitalized In Critical Condition | Patrika News
कोटा

शादी में डांस करते समय दुल्हन के मौसा को मारा धक्का, बचाने गए मामा पर चाकू से किया वार, हालत गंभीर

Kota Crime News: डीजे पर नाचते समय धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई। इस हमले में दुल्हन के मामा राहुल सहित 3 लोग घायल हो गए।

कोटाFeb 22, 2025 / 03:05 pm

Akshita Deora

Stabbing At 2 Places In Kota Wedding: कोटा में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में दो अलग-अलग शादी समारोहों में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आईं, जिनमें कई लोग घायल हो गए।

दुल्हन के मामा को मारा चाकू

जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 9 बजे एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई। इस हमले में दुल्हन के मामा राहुल सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन दुल्हन के मामा राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं।
राहुल ने बताया कि वह अपनी भांजी के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित सुकेत से कोटा आए थे। समारोह जवाहर नगर इलाके में स्थित एक भवन में चल रहा था। रात 9 बजे डीजे बज रहा था और सभी लोग नाच रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उनके जीजा (दुल्हन का मौसा) को धक्का दे दिया, जिससे वे नीचे गिर गए।
यह भी पढ़ें

“आज यह मेरा लास्ट दिन…पकड़वाने के लिए घर भेज दिया…” सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की पोस्ट फिर टांके में कूदकर दे दी जान

जब राहुल उन्हें उठाने गए तो दो-तीन युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दीपक, सौरभ और राहुल घायल हो गए, जबकि जीजा मुन्ना को भी चोटें आईं। दीपक और सौरभ को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन राहुल के पेट में गहरे घाव के कारण उनका इलाज जारी है।
राहुल ने बताया कि चाकू से हमला करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

दोस्त की शादी में आए युवक को मारा चाकू

उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि 12 बजे एक बारात में झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई। झगड़े को रोकने की कोशिश कर रहे युवक पिंटू पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

Unique Vidaai: चर्चा का विषय बनी ये शादी, दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए बुलाई ऐसी ‘डोली’ की देखने वालों की लग गई भीड़

पिंटू, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने कोटा आया था, ने बताया कि बारात में झगड़ा हो रहा था और जब वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके हाथ, कमर और पेट पर चोटें आईं। उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां उसका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।
उद्योग नगर थाना पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Kota / शादी में डांस करते समय दुल्हन के मौसा को मारा धक्का, बचाने गए मामा पर चाकू से किया वार, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो