scriptकोटा के माल डिब्बा मरम्मत कारखाने ने कर दिया कमाल, 14 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद, ब्लैक ऑयल BTPN को White Oil BTPN में बदला | Kota's goods carriage repair factory wonders 14 days of hard work, converted black oil BTPN to white oil BTPN | Patrika News
कोटा

कोटा के माल डिब्बा मरम्मत कारखाने ने कर दिया कमाल, 14 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद, ब्लैक ऑयल BTPN को White Oil BTPN में बदला

ब्लैक ऑयल बीटीपीएन रैक के वैगन में क्रूड और अनफिल्टर ऑयल की लोडिंग-अनलोडिंग की जाती है, जबकि व्हाइट ऑयल रैक में पेट्रोल, डीजल व अन्य फिल्टर पेट्रो पदार्थों का परिवहन किया जाता है।

कोटाFeb 18, 2025 / 02:11 pm

Akshita Deora

Kota Rail Division: कोटा रेल मंडल के माल डिब्बा मरम्मत कारखाने ने ब्लैक ऑयल बीटीपीएन रैक को यंत्रीकृत तरीके से महज 14 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद व्हाइट ऑयल बीटीपीएन रैक में बदल डाला। व्हाइट ऑयल की बढ़ती मांग के चलते कारखाना कर्मियों ने यह कमाल कर दिखाया।
सूत्रों ने ने बताया कि बीटीपीएन वैगन एक ऐसा वैगन है, जिसमें ऑयल का परिवहन किया जाता है। इसमें ब्लैक ऑयल और व्हाइट ऑयल दो श्रेणियां होती हैं। इसमें ब्लैक ऑयल बीटीपीएन रैक के वैगन में क्रूड और अनफिल्टर ऑयल की लोडिंग-अनलोडिंग की जाती है, जबकि व्हाइट ऑयल रैक में पेट्रोल, डीजल व अन्य फिल्टर पेट्रो पदार्थों का परिवहन किया जाता है।
यह भी पढ़ें

बस स्टैण्ड पर बनी अवैध दुकानों पर चला पीला पंजा, बुलडोजर के साथ पहुंचा प्रशासन, इस एक्सप्रेस-वे का ट्रैफिक भी होगा डायवर्ट

व्हाइट ऑयल रैक की जरूरत थी: कोटा वर्कशॉप ने ब्लैक ऑयल बीटीपीएन रैक को व्हाइट ऑयल बीटीपीएन रैक में यंत्रीकृत तरीके से परिवर्तन किया गया। कारखाने की ओर से व्हाइट ऑयल की मांग को देखते हुए यह परिवर्तन किया गया। व्हाइट ऑयल बीटीपीएन वैगन की मांग ब्लैक ऑयल बीटीपीएन वैगन की तुलना में ज्यादा रहती है। ऐसे में कारखाना कर्मचारियों की ओर से 14 दिन में यह काम पूरा कर दिया गया।
ब्लैक रैक के वैगन के अन्दर एवं ऊपर जमे हुए ब्लैक ऑयल को 300 बार के हाई प्रेशर वाटर जेट के उपकरण की मदद से साफ किया गया। इसके बाद निकले हुए ब्लैक ऑयल स्लज को वैक्यूम ट्रक के उपकरण की मदद से खींचकर कारखाने में स्थित ईटीपी प्लांट में डिस्पोज किया गया। इस यंत्रीकृत प्रक्रिया में निकलने वाली खतरनाक गैसों को वैगन के एक मैनहॉल पर लगे एल्यूमिनियम ब्लेड वाले फायरप्रूफ पंखों की मदद से निरंतर बाहर निकाला गया। पूर्णत: यंत्रीकृत होने के कारण इस कार्य की गुणवत्ता मैनुअल कार्य से काफी अधिक रही। ऐसे यंत्रीकृत कार्यों से रेल कर्मचारियों के समय की बचत के साथ-साथ रेलवे के लाखों रुपए की बचत भी हो गई।
यह भी पढ़ें

रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना : जल्द ही MP के खिलचीपुर तक दौड़ेगी ट्रेन, CRS मुंबई 20 फरवरी को करेंगे निरीक्षण

व्हाइट रैक का किया लोकार्पण: ब्लैक रैक को व्हाइट रैक के रूप में तैयार करने के बाद रैक का लोकार्पण सोमवार को कोटा रेल मंडल के डीआरएम अनिल कालरा, कोटा कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर की मौजूदगी में किया गया।

Hindi News / Kota / कोटा के माल डिब्बा मरम्मत कारखाने ने कर दिया कमाल, 14 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद, ब्लैक ऑयल BTPN को White Oil BTPN में बदला

ट्रेंडिंग वीडियो