scriptकोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अचानक आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा भी बढ़ाई | Rajasthan Kota Rawatbhata Nuclear Power Plant After Residential Colonies Security Suddenly increased Why | Patrika News
कोटा

कोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अचानक आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा भी बढ़ाई

Rajasthan News : राजस्थान के कोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अचानक आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा बढ़ाई गई।

कोटाMay 17, 2025 / 01:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Kota Rawatbhata Nuclear Power Plant After Residential Colonies Security Suddenly increased Why
Rajasthan News : पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोटा के रावतभाटा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। राजस्थान परमाणु बिजलीघर, भारी पानी संयंत्र और न्यूक्लियर यूल कांपलेक्स सहित राणा प्रताप सागर बांध और राणा प्रताप सागर पन बिजली घर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।

नाकाबंदी और बाहरी वाहनों की सख्ती से तलाशी

थाना अधिकारी रावतभाटा रायसल सिंह शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को भी राजस्थान परमाणु बिजलीघर में सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस, एसटीएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और रावतभाटा पुलिस की संयुक्त टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। नाकाबंदी की जा रही है और बाहरी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

आवासीय कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद

परमाणु विद्युत परियोजना की सातवीं आठवीं इकाई में कार्यरत श्रमिकों के चरित्र सत्यापन के लिए फार्म भरवाए गए और उन्हें उनके घरों के थाना क्षेत्र में जांच के लिए भेजा गया। परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। आवासीय कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया है। आवासीय कॉलोनी के प्रवेश द्वारों को अब बंद रखा जा रहा है। अंदर जाने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड देखे जा रहे हैं और कहां किस से मिलने जा रहे हैं। इसकी भी जानकारी ली जा रही है। भारी पानी संयंत्र आवासीय कॉलोनी में भी बाहरी व्यक्तियों को नहीं जाने दिया जा रहा है।

बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद

राजस्थान परमाणु बिजलीघर की इकाई 1 से 8 में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही भारी पानी संयंत्र और न्यूक्लियर यूल कांप्लेक्स में भी बाहरी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा।

सुरक्षा व्यवस्था का घेरा मजबूत

रावतभाटा शहर ‘ए’ कैटेगरी में है। परमाणु बिजली घर, भारी पानी संयंत्र न्यूक्लियर यूल कांपलेक्स, राणा प्रताप सागर बांध, राणा प्रताप सागर पनबिजली घर की सुरक्षा व्यवस्था का घेरा मजबूत किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। अवैध बांग्लादेशियों की खोज की जा रही है।
भगवत सिंह हिंगड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा

Hindi News / Kota / कोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अचानक आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा भी बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो