scriptबिना कार चलाए टोल प्लाजा काट रहा पैसे ! खड़ी कार का भरना पड़ रहा टोल टैक्स, जानिए क्या है माजरा | Toll plaza is deducting money without driving the car! You have to pay toll tax for a parked car, know what is the matter | Patrika News
कोटा

बिना कार चलाए टोल प्लाजा काट रहा पैसे ! खड़ी कार का भरना पड़ रहा टोल टैक्स, जानिए क्या है माजरा

फास्टैग से तीमारवानी टोल प्लाजा पर 600-600 रुपए कट गए। उसके बाद भी महेश के फास्टैग से 475 रुपए फिर काट लिए। यह टोल मध्यप्रदेश सीमा में एक्सप्रेस-वे पर स्थित है।

कोटाFeb 11, 2025 / 02:23 pm

Akshita Deora

Toll Tax Deducting Automatic: कोटा के चेचट क्षेत्र के लोगों को खड़ी कार का भी टोल टैक्स भरना पड़ रहा है। कार घर पर खड़ी रहती है और कस्बे से कई किमी दूर बूथ पर टोल कटने का मैसेज आ जाता है। कस्बे के करीब 14 लोगों ने बताया कि उनके फास्टैग से बिना कार चलाए ही टोल टैक्स कटने के मैसेज आ रहे हैं। ज्यादातर मामले एनएचएआई के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से जुड़े हैं।
हाल ही में चेचट निवासी युवराज कुशवाह, बड़ोदियाकलां के परमानंद लोधा एवं रीछी निवासी महेश कुमार अहीर के फास्टैग से तीमारवानी टोल प्लाजा पर 600-600 रुपए कट गए। उसके बाद भी महेश के फास्टैग से 475 रुपए फिर काट लिए। यह टोल मध्यप्रदेश सीमा में एक्सप्रेस-वे पर स्थित है। दोनों का कहना है कि उनकी गाड़ियां वहां पहुंची ही नहीं, फिर भी पैसे कट गए।
यह भी पढ़ें

अडानी, टोरेंट पावर सहित इन 6 बड़ी कंपनियों के अटके ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट, जानें कारण

सालेड़ाखुर्द के सरपंच प्रतिनिधि जसवंत मीणा ने बताया कि उनके फास्टैग से दो बार नीमथूर टोल पर बैलेंस कटने का मैसेज आया। वहीं हिमांशु लक्ष्कार के फोन पर बीडमंडी सुकेत टोल से 120 रुपए कटने का मैसेज आया। महेश ने बताया कि टोल कटने की जब चेचट स्थित एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा का कार्मिकों से बात की गई तो कार्मिको ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें

IIFA 2025: ट्रेजर हंट गेम के तहत राजस्थान के इन जिलों में पहुंचेंगे ये बॉलीवुड सेलिब्रेटी, पर्यटन स्थलों पर बनाएंगे वीडियो

बिना निकले टोल कट गया तो दें शिकायत

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप अग्रवाल ने कहा कि टोल पर गलती से नंबर डाल दिए जाने से ऐसा हो सकता है। 1033 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। हर टोल मैनेजर को एसयूजी नंबर दिए गए हैं। यदि किसी वाहन चालक के खाते से बिना टोल बूथ पार किए बैलेंस कट गया हो तो नजदीकी एनएचएआई टोल प्लाजा पर जाकर मैनेजर से संपर्क करें। रिकॉर्ड चैक कर बैलेंस रिफंड कर दिया जाएगा। सरकार के नए नियमों के तहत सभी गाड़ियों को यूनिट दिए जाएंगे, जिससे सैटेलाइट के जरिए शुल्क वसूली होगी।

Hindi News / Kota / बिना कार चलाए टोल प्लाजा काट रहा पैसे ! खड़ी कार का भरना पड़ रहा टोल टैक्स, जानिए क्या है माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो