scriptफिर बदलेगा मौसम, जानें IMD Prediction, इस तारीख से पड़ेगी तेज गर्मी | Weather will change again, know IMD Prediction, intense heat will occur from this date | Patrika News
कोटा

फिर बदलेगा मौसम, जानें IMD Prediction, इस तारीख से पड़ेगी तेज गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 25 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। 22 फरवरी से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

कोटाFeb 21, 2025 / 03:45 pm

Akshita Deora

summer_weather.jpg
राजस्थान में एकदम से मौसम पलटा और अब फिर गर्मी का अहसास शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 22 फरवरी से एक बार फिर यहां एक बार फिर मौसम में बदलवाव होने की संभावना है। ऐसे में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक पारा बढ़ेगा। ऐसे में अगामी सप्ताह में गर्मी बढ़ने का पूरा अनुमान है।

इन जिलों में मौसम शुष्क

बीती रात अजमेर 15.2, भीलवाड़ा 14.9, वनस्थली 13.8, अलवर 12.2, कोटा 17.2,चित्तौड़ 15.5, डबोक 14.9, अंता बारां 14.3, सिरोही 12.7, करौली 13.1, दौसा 12.3, प्रतापगढ़ 16.9, बाड़मेर 16.3, जैसलमेर 14.4, जोधपुर 15.9,।
यह भी पढ़ें

IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में दिखेगा एक्टिव विक्षोभ का असर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

फलोदी 14.2, बीकानेर 12.7, जालोर 15.3 और लूणकरणसर में 12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 4—5 दिन प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 25 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। 22 फरवरी से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। ऐसे में आगामी दिनों में इसके बाद मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है।

Hindi News / Kota / फिर बदलेगा मौसम, जानें IMD Prediction, इस तारीख से पड़ेगी तेज गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो