scriptPublic Wifi Business: PM-WANI स्कीम, सरकार दे रही है इंटरनेट से कमाई का मौका, ऑनलाइन करें ऐसे आवेदन | public wifi business earn money online with pm wani scheme registration guide | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Public Wifi Business: PM-WANI स्कीम, सरकार दे रही है इंटरनेट से कमाई का मौका, ऑनलाइन करें ऐसे आवेदन

Public Wifi Business: अब सिर्फ इंटरनेट चलाइए नहीं, उससे कमाई भी कीजिए। सरकार की PM-WANI योजना के तहत कोई भी व्यक्ति या दुकानदार सार्वजनिक Wi-Fi हॉटस्पॉट लगाकर इंटरनेट सेवाएं दे सकता है और इसके बदले पैसे कमा सकता है।

भारतMay 27, 2025 / 03:25 pm

Rahul Yadav

Earn Money From Public WiFi, Government WiFi Scheme India, Start WiFi Business Without License, Public WiFi Hotspot Income Idea, PM WANI Registration Process, How To Earn From Internet Data

Public Wifi Business Model (Image Source: Patrika.com)

Public Wifi Business Model: इंटरनेट अब सिर्फ खर्च का जरिया नहीं कमाई का साधन भी बन सकता है। सरकार की PM-WANI (Public Wi-Fi Access Network Interface) योजना आम लोगों को इंटरनेट के जरिए आय का नया विकल्प दे रही है। इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति या दुकानदार सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित कर बचे हुए या अनलिमिटेड डेटा को दूसरों के साथ साझा कर सकता है और इसके बदले में कमाई कर सकता है। खास बात यह है कि इस योजना में न तो लाइसेंस की जरूरत है और न ही भारी भरकम निवेश की। केवल एक वाई-फाई कनेक्शन और राउटर की मदद से डिजिटल उद्यमिता की शुरुआत की जा सकती है।

क्या है PM-WANI योजना?

PM-WANI (Wi-Fi Access Network Interface) योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश भर में सस्ती और आसान इंटरनेट सुविधा पहुंचाना है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति या दुकानदार अपने इंटरनेट कनेक्शन को पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। यानि आप अपने बचते हुए डेटा को दूसरों के साथ शेयर करके उससे पैसे कमा सकते हैं।

PM-WANI स्कीम में कमाई का क्या तरीका है?

आपको बस अपने इंटरनेट कनेक्शन से एक वाई-फाई राउटर या हॉटस्पॉट डिवाइस जोड़नी होती है और उसके जरिए आम लोगों को इंटरनेट की सुविधा देनी होती है। बदले में आप हर यूजर से 5 से 10 रुपये जैसी मामूली फीस लेकर महीने में हजारों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के लाइसेंस या भारी निवेश की जरूरत नहीं होती।

डेटा प्लान्स और यूजर चार्जेस

PM-WANI के अंतर्गत कई तरह के डेटा प्लान्स यूजर्स को ऑफर किए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर नीचे दिया जा रहा है जिससे आसानी से समझा जा सकता है।
6 रुपये में 1GB डेटा (1 दिन वैलिडिटी)

9 रुपये में 2GB डेटा (2 दिन वैलिडिटी)

18 रुपये में 5GB डेटा (3 दिन वैलिडिटी)

25 रुपये में 20GB डेटा (7 दिन वैलिडिटी)
49 रुपये में 40GB डेटा (14 दिन वैलिडिटी)

99 रुपये में 100GB डेटा (30 दिन वैलिडिटी)

आप चाहें तो अपनी दुकान या स्थान के अनुसार कस्टम प्लान भी सेट कर सकते हैं, जिससे यूजर्स को सुविधा हो और आप अच्छी कमाई कर सकें।
यह भी पढ़ेंअब WhatsApp Web पर नहीं होगी फोटो-वीडियो ढूंढने की टेंशन, आ गया है ये फीचर!

कैसे जुड़ें इस योजना से? स्टेप बाय स्टेप गाइड

इंटरनेट कनेक्शन लें

सबसे पहले आपको JioFiber, BSNL या Airtel जैसे किसी सर्विस प्रोवाइडर से एक अनलिमिटेड प्लान वाला कनेक्शन लेना होगा।

हॉटस्पॉट डिवाइस सेट करें
इंटरनेट को लोगों के बीच बांटने के लिए एक वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस इंस्टॉल करनी होगी। डिवाइस का चयन आप अपने क्षेत्र की जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।

PDOA से संपर्क करें

किसी PM-WANI अप्रूव्ड PDOA (Public Data Office Aggregator) से जुड़ें। जैसे कि सरकार की C-DOT संस्था।
PDO के रूप में रजिस्ट्रेशन करें

pmwani.gov.in पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर, स्थान और इंटरनेट कनेक्शन की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें।

यूजर लॉगिन और प्लान सेटअप करें

PDOA से मिले लॉगिन आईडी का उपयोग करके आप अपने यूजर्स के लिए डेटा प्लान सेट कर सकते हैं और तुरंत सेवा शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर फोन में चालू है ये सेटिंग तो आपकी हर मूवमेंट हो रही है ट्रैक, अभी करें चेक

सरकार को क्या फायदा?

इस योजना के जरिए सरकार भी अपने डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ा रही है। इससे एक ओर छोटे व्यवसायियों और दुकानदारों को आमदनी का नया जरिया मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर देशभर में सस्ते और आसान पब्लिक इंटरनेट हॉटस्पॉट की सुविधा भी बढ़ रही है।

Hindi News / Technology / Public Wifi Business: PM-WANI स्कीम, सरकार दे रही है इंटरनेट से कमाई का मौका, ऑनलाइन करें ऐसे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो