scriptBlack Pepper Benefits: इन 4 बीमारियों में बेहद लाभकारी हैं काली मिर्च, जानिए इसके फायदे और सेवन का तरीका | Black Pepper Benefits for health 4 diseases uses and how to consume | Patrika News
लाइफस्टाइल

Black Pepper Benefits: इन 4 बीमारियों में बेहद लाभकारी हैं काली मिर्च, जानिए इसके फायदे और सेवन का तरीका

Black Pepper Benefits: काली मिर्च सिर्फ मसाला नहीं, एक असरदार घरेलू इलाज भी है। यहां जानिए सर्दी-खांसी, पाचन, वजन और शुगर जैसी 4 बीमारियों में इसके फायदे और सही सेवन का तरीका।

भारतMay 12, 2025 / 09:01 am

Nisha Bharti

Black Pepper Benefits

Black Pepper Benefits

Black Pepper Benefits: काली मिर्च आमतौर पर हर रसोई में इस्तेमाल होती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये एक मसाले के साथ-साथ एक असरदार घरेलू दवा भी है। इसकी तीखी खुशबू और स्वाद के पीछे सेहत से जुड़े कई फायदे छुपे हैं। आयुर्वेद में भी इसे खास जगह दी गई है। आइए जानते हैं कि काली मिर्च (Pepper Benefits) किन-किन बीमारियों में फायदेमंद है और इसे कैसे खाना चाहिए।

1. सर्दी-खांसी में दिलाती है आराम

गले में खराश हो, खांसी आ रही हो या सर्दी लग गई हो तो काली मिर्च (Pepper Benefits) बहुत काम की चीज है। इसमें ऐसे गुण होते हैं जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं और गले को राहत देते हैं। गर्म पानी में थोड़ी काली मिर्च डालकर पीने से बंद नाक खुलती है और खांसी कम होती है। एक चम्मच शहद में काली मिर्च मिलाकर खाने से भी फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Fennel Seeds For Kidney: रोज सौंफ का पानी पीना किडनी को कर सकता है खराब, जानें इससे जुड़ी सावधानियां

2. पाचन ठीक रखती है

अगर खाना सही से नहीं पचता या गैस की शिकायत रहती है तो काली मिर्च (Pepper Benefits) बहुत फायदेमंद होती है। ये पेट के अंदरूनी हिस्सों को साफ करने और पाचन क्रिया को मजबूत करने में मदद करती है। खाने से पहले थोड़ा नींबू, नमक और काली मिर्च मिलाकर लेने से भूख भी खुलती है और खाना जल्दी पचता है।

3. वजन कम करने में मददगार

आजकल मोटापा बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। काली मिर्च इसमें भी मदद करती है। इसमें पाइपरीन नाम का एक तत्व होता है जो शरीर की चर्बी को कम करने में सहायक होता है। रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू और काली मिर्च मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन धीरे-धीरे घटने लगता है।
यह भी पढ़ें: Daily Habits Bad For Kidney: किडनी को रखना है स्वस्थ तो अभी छोड़ दें ये 6 नुकसानदायक आदतें

4. शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहती है

काली मिर्च ब्लड शुगर को बैलेंस करने का काम करती है। जो लोग डायबिटीज से परेशान हैं, उनके लिए ये काफी फायदेमंद है। साथ ही ये शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और दिल को स्वस्थ रखने में भी मदद करती है।

कैसे करें सेवन?

काली मिर्च को रोजाना खाने में शामिल करना बहुत आसान है। सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ें और उसमें एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिला लें। इसे पीने से पाचन ठीक रहता है और वजन कम करने में मदद मिलती है। अगर आपको सर्दी या खांसी है तो एक चम्मच शहद में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर मिलाकर दिन में दो बार खाएं। इससे गले को आराम मिलेगा और खांसी भी कम होगी।
आप अपनी दाल, सब्जी या सलाद पर थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर छिड़क सकते हैं। चाय बनाते समय उसमें भी थोड़ा सा काली मिर्च डाल सकते हैं। इससे चाय सेहत के लिए और फायदेमंद हो जाती है।
ध्यान रखें, काली मिर्च का ज्यादा सेवन ठीक नहीं होता। दिन में एक या दो बार थोड़ी-सी मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करें। अगर पेट में जलन या कोई और परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Lifestyle News / Black Pepper Benefits: इन 4 बीमारियों में बेहद लाभकारी हैं काली मिर्च, जानिए इसके फायदे और सेवन का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो