Jeet Adani Wedding Pics | गौतम अडानी ने शेयर की बेटे-बहू की फोटो
Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह आज शादी के अटूट बंधन में बंध चुके हैं। जीत-दिवा की शादी (Jeet Adani-Deeva Shah Wedding) की तस्वीरें गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। आज शुक्रवार को अहमदाबाद, गुजरात में साधारण तरीके से शादी हो रही है। दोपहर 2 बजे से प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि पारंपरिक जैन और गुजराती संस्कृति के अनुसार शादी की गई है। प्री-वेडिंग का वीडियो सामने आया, जिसमें दूल्हा-दूल्हन ढोल की बीट्स पर पंजाबी भांगड़े पर झूमते हुए दिखे।
जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए- गौतम अडानी
गौतम अडानी ने लिखा है, “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूँ।”
जीत और दिवा की शादी में गोल्डन सजावट
गौतम अडानी के बेटे की शादी प्राइवेट तरीके से की गई। इस शादी में काफी कम लोगों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन आप सजावट देखकर खुश हो सकते हैं। काफी बेहतरीन तरीके से सजावट की गई है।
साधारण शादी की आकर्षक सजावट
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि शादी की जगह शानदार तरीके से सजाई गई है और दूल्हा-दुल्हन के शानदार कपड़ों की झलक भी दिखाई दे रही है।
इस ड्रेस में दिखाई दिए जय और दिवा
दिवा गुलाबी और काले रंग के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में नजर आ रही हैं। उसने अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा है और एक ग्रंज स्टाइल की चेन पहन रखी है। वहीं जीत मिंट ग्रीन कुर्ते में शांत और साधारण लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस जोड़े को शादी के स्थल पर विभिन्न कारीगरों के स्टॉल्स पर घूमते हुए देखा जा रहा है।
गौतम अडानी की शादी को काफी ज्यादा प्राइवेट रखा जा रहा है। बीते रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, जिसमें इसे गौतम अडानी के बेटे की मेहंदी सेरेमनी बताया जा रहा है। इस पोस्ट में दूल्हा-दुल्हन से लेकर खुद अरबों के मालिक अडानी को ढोल की थाप पर नाचते देखा जा सकता है।