scriptएक योद्धा मां-बेटी ने Mother’s Day किया था शुरू, चर्च में पहली बार मना, बाद में इसका विरोध भी किया | Mothers Day Founder Anna Jarvis Story Who Started Mothers Day For His Fighter Mom Ann Reeves Jarvis | Patrika News
लाइफस्टाइल

एक योद्धा मां-बेटी ने Mother’s Day किया था शुरू, चर्च में पहली बार मना, बाद में इसका विरोध भी किया

Mothers Day Founder Anna Jarvis: मई में मदर्स डे मनाया जाता है। आइए, हम मदर्स डे का इतिहास और मदर्स डे को पहली बार मनाने की कहानी पढ़ते हैं।

भारतMay 10, 2025 / 05:53 pm

Ravi Gupta

Mothers Day 2025, Mothers Day Founder, Anna Jarvis,

Mothers Day 2025: मदर्स डे के फाउंडर की कहानी

Mothers Day Founder Anna Jarvis: मई में मदर्स डे मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये शुरू कैसे किया गया? मदर्स डे को शुरू करने की कहानी दिलचस्प है और उससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि इसे शुरू करने वाली महिला ने ही इसको मनाने का विरोध भी किया था। लेकिन, ऐसा क्यों? हम आपको ये भी बताएंगे। चलिए, मदर्स डे 2025 (Mother’s Day 2025) के मौके पर जानते हैं कि मदर्स डे का इतिहास (Mothers Day History) और शुरू करने का किस्सा। साथ ही मदर्स डे की फाउंडर (Mothers Day Founder Anna Jarvis) के बारे में यहां पर पढ़ेंगे।
मदर्स डे को एक बेटी ने अपने मां के सपनों को पूरा करने के लिए शुरू किया था।

मदर्स डे की फाउंडर एना जार्विस (Anna Jarvis)

एना जार्विस का जन्म 1 मई 1864, वेस्ट वर्जीनिया, अमेरिका में हुआ था। साथ ही मृत्यु 24 नवंबर 1948 को हुआ। एना जार्विस को मदर्स डे की संस्थापक हैं। उन्होंने यह दिन अपनी मां के सामाजिक कार्यों और मातृत्व के महत्व को जिंदा रखने के लिए किया। उनकी मां चाहती थीं कि मातृत्व को सेलिब्रेट किया जाना चाहिए। इसलिए वो मदर्स डे क्लब भी चलाती थीं। साथ ही मां-बच्चों के लिए समाज सेवा करती थीं। अपनी मां की मौत के बाद एना जार्विस ने मदर्स डे मनाना शुरू किया था।

जिनके लिए मना मदर्स डे, वो कौन थीं?

mothers day history in Hindi
एन रीव्स जार्विस एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं। वो अमेरिका सिविल वॉर (1861-1865) में अपने नौ बच्चे खो दिए, उनके कुल 13 बच्चे थे। इसके बाद भी वो टूटी नहीं और युद्ध में घायलों व बीमारों की सेवा करती रहीं। 9 मई 1905 को बीमारी के कारण दम तोड़ दीं। वो मदर्स क्लब (Mothers’ Day Work Clubs) चलाती थीं, उनके सपने को पूरा करने के लिए उनकी बेटी एना जार्विस ने मदर्स डे मनाना शुरू किया था।

पहली बार कब मनाया गया था मदर्स डे?

बताया जाता है कि एना ने अपनी मां एन रीव्स जार्विस के निधन के 3 साल बाद मदर्स डे मनाया था। पहली बार 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के एक चर्च में मदर्स डे मनाया। बता दें, हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
ये भी पढ़िए- Mother’s Day 2025 Wishes: “हर रिश्ते में मिलावट देखी, लेकिन मां…”, मदर्स डे पर भेजें ये 15+ ममता भरे संदेश

मदर्स डे मनाने के खिलाफ क्यों हो गई थीं एना?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एना इस बात से दुखी हो गईं कि मदर्स डे बहुत व्यावसायिक (commercialized) हो गया है। उन्होंने इसके खिलाफ भी अभियान चलाया क्योंकि उनका उद्देश्य केवल भावनात्मक सम्मान था, न कि इसे बाजारू बना देना। इसलिए वो इसको ना मनाने को लेकर विरोध करने लगीं थीं।

Hindi News / Lifestyle News / एक योद्धा मां-बेटी ने Mother’s Day किया था शुरू, चर्च में पहली बार मना, बाद में इसका विरोध भी किया

ट्रेंडिंग वीडियो