script‘नेताजी की बात मानते हो, लड़कों से गलती हो जाती है…’ ब्रजेश पाठक के तंज से UP Assembly में बवाल | Brajesh Pathak taunt on Mulayam Singh Yadav creates ruckus in UP Assembly | Patrika News
लखनऊ

‘नेताजी की बात मानते हो, लड़कों से गलती हो जाती है…’ ब्रजेश पाठक के तंज से UP Assembly में बवाल

UP Assembly Session: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा टिप्पणी किए जाने के बाद विधानसभा में सपा सदस्यों ने हंगामा कर दिया। हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

लखनऊFeb 24, 2025 / 02:11 pm

ओम शर्मा

ब्रजेश पाठक के तंज से UP Assembly में बवाल

ब्रजेश पाठक के तंज से UP Assembly में बवाल

UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के तंज से बवाल हो गया। समाजवादी पार्टी के विधायकों हंगामा कर दिया, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सपा विधायक “नेताजी” के बयान का जिक्र करने पर माफी मांगने की बात पर अड़ गए।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के तंज पर भड़की सपा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट के दौरान सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर नेताजी के पुराने बयान का जिक्र कर दिया। उन्होंने इशारों में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाले बयान का जिक्र कर सपा पर तंज कस दिया, जिसके बाद सपाई भड़क उठे और उन्होंने हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा इतना बढ़ा कि सपा विधायकों ने सदन में नारे लगाए, जिसके बाद स्पीकर गुस्से में लाल हो गए और उनको विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

स्पीकर की शांत कराने की कोशिश नाकाम

हंगामा बढ़ता देख स्पीकर सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन सपा विधायक नहीं माने। स्पीकर सतीश महाना ने सपाइयों से पूछा कि बताइए क्या अपमान किया है, मै मंगवाऊंगा माफी, लेकिन बताइए तो। उधर, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी सीट से खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि नेता जी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं, उनके लिए इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए, ब्रजेश पाठक को माफी मांगनी चाहिए। इधर, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया। मुलायम सिंह सबके आदरणीय नेता हैं। किसी का नाम नहीं लिया गया और ना गलत कहा गया है।
यह भी पढ़ें

“पप्पू” और “टप्पू” में ज्यादा अंतर नहीं, राहुल गांधी और अखिलेश पर क्या बोल गए सीएम योगी

ब्रजेश पाठक ने दी सफाई

बाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “उन्होंने सदन में किसी का भी नाम नहीं लिया, जिससे हंगामा हो।” वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के सदन में हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विपक्ष का काम केवल हंगामा करना है।”

सपा विधायक संग्राम सिंह का पलटवार

फेफना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक संग्राम सिंह ने कहा, “मंत्री जी नंबर बढ़ाने के लिए इस तरह की बातें सदन में करते हैं, जिसके कारण हंगामा हो। सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाना चाहिए ताकि जनता का भला हो। इस तरह की बातें करने से सदन का समय खराब होता है।”

Hindi News / Lucknow / ‘नेताजी की बात मानते हो, लड़कों से गलती हो जाती है…’ ब्रजेश पाठक के तंज से UP Assembly में बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो