scriptलखनऊ में प्रशासन से मृत व्यक्ति ने लगाई गुहार, कहा- साहब ‘मुर्दा’ को जिंदा कर दो…  | In Lucknow, a dead person appealed to the administration, saying- Sir, bring the 'dead' back to life… | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में प्रशासन से मृत व्यक्ति ने लगाई गुहार, कहा- साहब ‘मुर्दा’ को जिंदा कर दो… 

लखनऊ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पीजीआई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने प्रशासन से ‘जिंदा’ करने की गुहार लगाया। डीसीपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

लखनऊFeb 25, 2025 / 05:43 pm

Nishant Kumar

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति वृद्धापेंशन के लोइये भटकता हुआ नजर आया। उसने सोमवार को डीसीपी दक्षिणी के सामने पहुंचकर अपनी समस्या बताई। वृद्ध व्यक्ति की बात सुनकर डीसीपी भी दंग रह गए और जांच के आदेश दिए। 

क्या है पूरा मामला ? 

निगोहां के रहने वाले माता प्रसाद ने बताया कि मैं वृद्धावस्था पेंशन पाता था। जून 2024 में राजस्व विभाग ने मुझे मृत घोषित कर दिया। मेरा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। तब से मुझे पेंशन नहीं मिल रहा है। मैं बहुत परेशान हूं साहब मुर्दा को जिन्दा कर दीजिए।  

हजार रुपये मिलता है पेंशन 

माता प्रसाद को हर महीने 1 हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन मिलती है। इनके लिए हर वर्ष जीवित प्रमाणपत्र जमा करना होता है। ये बात उन्हें तब पता चली जब पेंशन मिलनी बंद हो गई। समाज कल्याण विभाग ने उन्हें तब बताया जब उनका पेंशन बंद हो गया। 
यह भी पढ़ें

37 साल बाद महाकुंभ में मिले संजीव और रश्मि, कहा- इनकी इसी अदा पर तो फिदा हैं…

 

अंत में डीसीपी से लगाई गुहार 

माता प्रसाद राजस्व विभाग में गए तो वहां के अधिकारियों ने उनकी बातें अनसुनी कर दी। इससे परेशान माता प्रसाद पांडेय ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से गुहार लगाई। डीसीपी ने संबंधित अधिकारीयों से बातचीत कर माता प्रसाद को मदद का आश्वासन दिया। 

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में प्रशासन से मृत व्यक्ति ने लगाई गुहार, कहा- साहब ‘मुर्दा’ को जिंदा कर दो… 

ट्रेंडिंग वीडियो