scriptCabinet Decision:पूर्व विधायकों की पेंशन में 50% बढ़ोत्तरी, वर्तमानों के बढ़ेंगे भत्ते | Cabinet Decision: 50% increase in pension of former MLAs, allowances of current MLAs will increase | Patrika News
लखनऊ

Cabinet Decision:पूर्व विधायकों की पेंशन में 50% बढ़ोत्तरी, वर्तमानों के बढ़ेंगे भत्ते

Cabinet Decision:पूर्व विधायकों की पेंशन में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने वाली है। साथ ही वर्तमान विधायकों के ईंधन भत्ता,मोबाइल भत्ता सहित अन्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने वाली है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

लखनऊFeb 13, 2025 / 08:44 am

Naveen Bhatt

A-proposal-to-increase-the-pension-of-former-MLAs-and-facilities-of-current-MLAs-has-been-passed-in-the-Uttarakhand-cabinet-meeting

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी

Cabinet Decision:पूर्व विधायकों की पेंशन में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने वाली। वर्तमान में उत्तराखंड के पूर्व विधायकों को केवल 40 हजार रुपये ही पेंशन मिल रही है। पूर्व विधायक लंबे समय से पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग उठा रहे थे। बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व विधायकों की पेंशन में 50 फीसदी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा पूर्व विधायक के फिर से निर्वाचित होने पर उन्हें पेंशन में प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। कैबिनेट बैठक में मौजूदा विधायकों के तताम भत्तों में भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके अलावा बैठक में कुल 31 प्रस्ताव पास होने की सूचना है।

ईंधन के 26 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे

उत्तराखंड के पूर्व विधायकों को यात्रा को अब 26 हजार रुपये ईंधन के लिए मिलेंगे। वर्तमान में पूर्व विधायकों को 22500 रुपये ईंधन के लिए मिलते हैं। अब ईंधन मद में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब विधायकों को निर्वाचित होने पर 25 हजार रुपये का मोबाइल फोन भी मिलेगा। मौजूदा विधायकों को यात्रा भत्ते के रूप में अब चार रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान होगा।

लेखन सामग्री के 20 हजार मिलेंगे

लेखन सामग्री के लिए भी अब विधायकों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। अभी तक उन्हें विधानसभा की ओर से 100 लेटरहेड और 100 लिफाफे दिए जाते थे। साथ ही यदि कोई विधायक रेलवे कूपन खर्च नहीं कर पाते हैं तो उन्हें उसके बदले नकद भुगतान किया जाएगा। राज्य में विधायकों को 40 हजार रुपये कीमत के रेलवे कूपन दिए जाते हैं। अब कूपन खर्च नहीं करने पर इसके बदले विधायकों को धनराशि दी जाएगी।

कैबिनेट में इन प्रस्तावों को भी मंजूरी

● परिवहन विभाग में एआरटीओ के 10 पद सृजित करने को हरी झंडी

● राज्य सेक्टर की मौन पालन योजना के तहत सब्सिडी अब ज्यादा मिलेगी
● सेब की अति सघन बागवानी योजना के तहत तीन चरणों में सब्सिडी

● सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों को किसानों के बकाया भुगतान को 388 करोड़ गारंटी देने की मंजूरी
● ब्रिडकुल में प्रबंध निदेशक और मुख्य महाप्रबंधक की अर्हताओं में शिथिलता

● उत्तराखंड सामान्य औद्योगिक विकास नियंत्रण विनियम-2022 में संशोधन

● यूसीसी के बाद न्यायिक कार्यों में वृद्धि के मद्देनजर कोर्टों में कार्मिक संवर्ग के 137 पदों का इजाफा
● ग्राम पंचायतों में वनाग्नि से सुरक्षा के लिए समितियों को 30 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे

● उत्तराखंड सड़क सुरक्षा नीति 2025 पर कैबिनेट की मुहर

● आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन सेवा पायलट प्रोजेक्ट में तीन माह के लिए बढ़ाई सब्सिडी

Hindi News / Lucknow / Cabinet Decision:पूर्व विधायकों की पेंशन में 50% बढ़ोत्तरी, वर्तमानों के बढ़ेंगे भत्ते

ट्रेंडिंग वीडियो