अतिक्रमणकारियों पर भी होगी कार्रवाई
बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश भर में सरकारी भूमि और कई मामलों में लोगों की व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी इस तरह की शिकायत मिलने पर उस पर तत्काल एक्शन लिया जाए। उन्होंने पुलिस अफसरों को विभिन्न अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीएम धामी के निर्देश पर वन विभाग अब तक पुलिस की मदद से 1400 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटा चुका है। आगे और बड़ी कार्रवाई की संभावना है।
मिलावटखोरों पर कसेगी नकेल
मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाए। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों की सूची बनाकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। उन्होंने डीजीपी दीपम सेठ को राज्यभर में यातायात प्रबंधन की दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जाम से लोगों को बेवजह परेशानी न हों।