शहर में नाकेबंदी
देहरादून में हुए मर्सिडीज हादसे में मृतकों में 30 वर्षीय मंशाराम और 35 वर्षीय रंजीत दोनों निवासी अयोध्या, बालकरण निवासी बाराबंकी और फैजाबाद निवासी दुर्गेश की पहचान उनके आधार कार्ड से हो पाई। वह पास में ही राजपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे। सूचना पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी फरार कार को तलाश रही है। ये भी पढ़ें-
Heavy Rain Alert:कल से पूरे प्रदेश में चार दिन तक बारिश का अलर्ट, 11 जिलों में वज्रपात का भी खतरा दो सौ मीटर दूर चल रहे लोग भी सहमे
देहरादून में भयावह हादसे से हड़कंप मचा हुआ है। दून अस्पताल में एक्सरे तकनीशियन अतुल रावत अपने दोस्त शुभम के साथ बुधवार रात स्कूटर से शहर की तरफ लौट रहे थे। वे दो सौ मीटर आगे थे, तभी उनको तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पहले पलटकर देखा और फिर वे घटनास्थल की ओर निकल गए। मौके पर पहुंचे तो वहां दर्दनाक मंजर था। दो शव सड़क किनारे पड़े थे। बाकी दो शवों को एक निजी अस्पताल के स्ट्रेचर पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि तब मौके पर पुलिस-एंबुलेंस का इंतजार किया जा रहा था। काफी देर बाद ऑटो-विक्रम से शव दून अस्पताल भिजवाए गए। बाद में एक एंबुलेंस वहां पहुंची।