अभ्यास के नाम पर विदेश से मंगाए कारतूस
एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कारतूस मेड इन इटली हैं। शूटिंग खिलाड़ी अपने इंस्टीट्यूट से अनुमति पत्र बनवाते हैं और अपने शूटिंग लाइसेंस पर अभ्यास का हवाला देकर विदेश से कारतूस मंगवाते हैं। यह कारतूस एयरपोर्ट पर आने के बाद शूटिंग खिलाड़ी के दस्तावेज और आईकार्ड के सत्यापन के बाद हवाले किए जाते हैं। हालांकि अभ्यास के लिए आने वाले इन कारतूसों को कुछ लोग अपराधियों और शिकार करने वालों को बेच देते हैं।जो खेप यूपी एसटीएफ ने पकड़ी है, वह इसी तरह के कारतूस हैं। एसपी एसटीएफ ब्रिजेश सिंह के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कारतूस देहरादून की शूटिंग एकेडमी से सुभाष राणा और सक्षम मलिक ने दिए थे और मेरठ डिलीवरी करनी थी। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ये भी पढ़ें-
अप्रैल में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, मार्च अंतिम सप्ताह से आचार संहिता! उत्तराखंड पुलिस से हो रहा संपर्क
मेरठ में इटली मेड कारतूसों की बड़ी खेप बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ है। ये कारतूस देहरादून से यूपी में अपराधियों और शिकारियों को सप्लाई होने थे। एसटीएफ एसपी के मुताबिक पल्लवपुरम थाने में राशिद अली, सुभाष राणा और सक्षम मलिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कराया है। मामले में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ से भी संपर्क किया गया है।